दिनेश कार्तिक का नाम ज़हन में आते ही वैसे तो बहुत सारी क्रिकेटिंग यादें आती हैं.लेकिन फिलहाल उनकी कॉमेंट्री को लेकर चर्चा सबसे ज़्यादा है. World TestChampionship Final में कॉमेंट्री में डेब्यू करने वाले कार्तिक का मानना है किकॉमेंट्री सिर्फ पोस्ट रिटायरमेंट विकल्प नहीं है. बल्कि क्रिकेट खेलते हुए भीकॉमेंट्री की जा सकती है. देखिए वीडियो.