पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ChampionsTrophy 2025) से बाहर जा चुकी है. पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत का हाथों करारी हारका सामना करना पड़ा. जिसके बाद लगातार टीम की आलोचना हो रही है. कई दिग्गजक्रिकेटर्स पाकिस्तानी टीम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सुनील गावस्कर (SunilGavaskar) का भी एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम परतीखा हमला बोला है. उन्होंने पाकिस्तानी टीम की तुलना भारत की तीसरे दर्ज की टीमयानी C टीम से कर दी. देखें वीडियो.