The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Team India equals world record with Yashasvi Jaiswal sixth test century ind vs eng

यशस्वी जायसवाल ने जड़ी एक और सेंचुरी, टीम इंडिया ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया

Anderson-Tendulkar Trophy में Team India भले ही यंग ब्रिगेड के साथ उतरी हो, लेकिन बैटिंग में टीम ने कई रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं. Oval Test की दूसरी इनिंग में Yashasvi Jaiswal ने सीरीज में दूसरी सेंचुरी लगाई. इसी के साथ टीम ने 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal, Oval Test, India vs England
यशस्वी जायसवाल ने ओवल टेस्ट की दूसरी इनिंग में सेंचुरी लगाई. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
2 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 10:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यशस्वी जायसवाल का इंग्लैंड प्रेम एक बार फिर देखने को‍ मिला. एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज़ के ओपनिंग टेस्ट में सेंचुरी जड़ने वाले यशस्वी ने अंतिम टेस्ट की दूसरी इनिंग में एक और शतक जड़कर टेस्ट क्रि‍केट में अपनी छठी सेंचुरी पूरी कर ली. कमाल की ये बात है कि 6 में से 4 सेंचुरी उन्होंने थ्री लायंस के ख‍िलाफ ही जड़ी है. यशस्वी ने अपनी सेंचुरी 51वें ओवर में पूरी कर ली. उनकी इस सेंचुरी के दम पर अब टीम इंडिया का ओवल टेस्ट में पलड़ा भारी हो गया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने भी इंग्लैंड में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया है. टीम के नाम इस सीरीज में अब कुल 12 सेंचुरी हो गई हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज़्यादा सेंचुरी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. 

ब्रॉड ने भी की तारीफ

जायसवाल का इंग्लैंड के ख‍िलाफ रिकॉर्ड शानदार है. यही कारण है कि पूर्व इंग्ल‍िश बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी ऑन एयर उनकी सेंचुरी के बाद कहा, 

जायसवाल का इंग्लैंड प्रेम जारी है. 

सेंचुरी पूरी करने के बाद जायसवाल ने अपनी हेलमेट और ग्लव्स निकाली और ड्रेसिंग रूम की तरफ फ्लाइंग किस भेजा. ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं. हेड कोच गौतम गंभीर भी इस दौरान स्माइल करते दिखे.

  

ये भी पढ़ें : बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के 'जिगरा' बने सिराज, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे!

टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

मौजूदा सीरीज में ये टीम इंडिया की ओर से 12वीं सेंचुरी है. ये टीम इंडिया की ओर से किसी भी सीरीज़ में सबसे ज़्यादा सेंचुरी है. इससे पहले, 1978 में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के ख‍िलाफ डोमेस्टिक सीरीज़ में 11 सेंचुरी लगाई थी. वहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात करें तो, ये किसी भी सीरीज़ में एक टीम की तरफ से तीसरी हाईएस्ट इंडिविजुअल सेंचुरी है. इससे पहले, 1955 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइं‍डीज ने 21 इंडिविजुअल सेंचुरी लगाई थी. जायसवाल के 100 रन में से 82 रन स्क्वायर के पीछे आए. ये किसी भी बैटर के सेंचुरी के दौरान सबसे इस दिशा में सबसे ज़्यादा रन हैं.

वहीं, मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में यशस्वी की सेंचुरी और आकाश दीप, वॉश‍िंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा की हाफ सेंचुरी के दम पर 396 रन बनाए. अब टीम इंडिया को सीरीज़ में बराबरी के लिए जहां 9 विकेट की दरकार है. इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य है. 
 

वीडियो: मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा ने किया कमाल, यशस्वी की पारी इंडिया को कहां तक ले जाएगी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement