The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • South African Former Cricketer Herschelle Gibbs claims BCCI threatening him over Kashmir Premier League

हर्षल गिब्स ने BCCI और जय शाह पर लगाया धमकी देने का आरोप

कश्मीर प्रीमियर लीग से जुड़ा है मामला.

Advertisement
Img The Lallantop
हर्षल गिब्स. फोटो: Herschelle Gibbs Twitter
pic
विपिन
31 जुलाई 2021 (Updated: 31 जुलाई 2021, 12:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने BCCI पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हर्षल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि BCCI उनके कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने की वजह से उन्हें धमकी दे रहा है. इसके अलावा हर्षल ने BCCI सचिव जय शाह पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि जय शाह ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ग्रेम स्मिथ के जरिए उन्हें धमकी भिजवाई है. हर्षल गिब्स ने शनिवार को ट्वीट किया और लिखा कि BCCI ने उन्हें कश्मीर लीग का हिस्सा बनने बचने के लिए कहा है. साथ ही अगर वो नहीं मानते तो भविष्य में उन्हें भारत में किसी भी तरह की क्रिकेट एक्टिविटी में शामिल नहीं किया जाएगा. गिब्स ने लिखा,
''पाकिस्तान के साथ अपने राजनीतिक एजेंडे को समीकरण में लाने व मुझे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेलने से रोकने के लिए BCCI काफी प्रयास कर रहा है, जिसकी जरूरत नहीं है. इसके साथ उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा कि वे मुझे क्रिकेट से जुड़े किसी भी काम के लिए भारत में प्रवेश नहीं करने देंगे. यह रवैया काफी अजीब है.''
हर्षल के इन आरोपों पर स्पोर्ट्सकीड़ा वेबसाइट ने उनसे बात की है. स्पोर्ट्सकीड़ा के मुताबिक गिब्स ने कहा है कि जय शाह ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ के द्वारा उन्हें ये सन्देश भिजवाया है. पाकिस्तान में शुरू हो रही कश्मीर प्रीमियर लीग में हर्शल गिब्स ओवरसीज़ वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं. कश्मीर प्रीमियर लीग की शुरुआत 6 अगस्त से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 17 अगस्त को खेला जायेगा. इस लीग में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. साल 2021 में पहली बार कश्मीर प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. हर्षल गिब्स साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए आठ हज़ार से ज़्यादा टेस्ट रन और 6000 से ज़्यादा वनडे और 400 T20 रन बनाए हैं. हर्षल गिब्स आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस टीम के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं.

Advertisement