लॉर्ड्स टेस्ट में रवि शास्त्री अंपायर्स की किस हरकत पर भड़क गए?
Lord's Test के दौरान ड्यूक बॉल चेंज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. दूसरे दिन से लगातार ये मुद्दा चर्चा में रहा. अब तीसरे दिन टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने अंपायर्स को सुना दिया.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में बॉल चेंज करने में देरी को लेकर अंपायर पर भड़क गए. दरअसल, मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अंपायर्स ने बॉल देखी और उसे चेंज करने का फैसला किया. पूरी प्रक्रिया उन्होंने ब्रेक खत्म होने के बाद शुरू की. इसी को लेकर कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और इयान वार्ड (Ian Ward) ने अंपायर्स के फैसले पर आपत्ति जताई, क्योंकि तब प्लेयर्स तैयार हो गए थे. उनका कहना था कि अगर बॉल बदलनी थी तो ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत में ही अंपायर्स ने ये फैसला क्यों नहीं लिया?
वार्ड ने क्या कहा?इयान वार्ड ने सबसे पहले कहा कि ये क्या मजाक है. उन्होंने कहा,
अंपायर्स ने फिर बॉल चेंज करने का फैसला किया है. ये क्या मजाक चल रहा है. इन्होंने अब बॉल चेंज करने का फैसला किया है. अगर ये करना ही था तो ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत में क्यों फैसला नहीं किया? पूरे ब्रेक के खत्म होने का इंतजार क्यों किया गया. अब तो खेल शुरू हो जाना चाहिए था. अब अंपायर्स ने बॉल चेंज करने का फैसला कर लिया है.
ये भी पढ़ें : गिल को टारगेट करने पर ब्रिटिश मीडिया पर भड़के गावस्कर, बोले- 'अगर ये इंडिया होता...'
शास्त्री ने क्या कहा?वहीं, इस पर जवाब देते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि ये तो कॉमन सेंस है. साथ ही उन्होंने बॉल्स को लेकर भी आपत्ति जताई. शास्त्री ने कहा,
हां, मैं भी आपसे सहमत हूं. ये तो कॉमन सेंस है, समझ से परे है. ये वो केस है कि वो चेक करना भूल गए. हालांकि, सबसे अजीब बात ये है कि अंपायर्स ने बॉक्स से 5 बॉल रिंग गॉज से गुजार कर जांच की और इनमें से कोई गॉज से गुजर नहीं सकीं. फिर ये बॉल बॉक्स में क्यों रखी गई हैं?
पहले दो दिन भी टाइम वेस्ट को लेकर सवाल उठाए गए हैं. बॉल चेंज को लेकर मैच के दौरान कई बार गेम को रोकना पड़ा. इसके कारण दूसरे दिन सिर्फ 75 ओवर का खेल हो सका. दोनों दिन मिला दें तो, 22 ओवर का कम फेंके गए. वहीं, मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक, तीसरे दिन के दूसरे सेेशन में 75 ओवर में टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 20 और नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल पर मचा बवाल, अंपायर से भिड़ गए शुभमन गिल