भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 रनबनाकर पवेलियन लौटे. चोटिल उंगली के साथ पंत ने टीम के लिए अहम रन जोड़े. लेकिन जिसतरीके से वो आउट हुए उससे काफी लोग निराश हुए. 112 गेंदों की इस पारी में पंत नेशॉट्स से तो फैंस का मनोरंजन किया. ऋषभ पंत तीसरे दिन की शुरुआत में बहुत संभलकरबल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कई गेंद डिफेंड की. ये देखकर इंग्लैंड के बेन डकेटने कहा कि बहुत गेंद डिफेंड कर रहे हो. ड्रॉ कराने के लिए बल्लेबाजी कर रहे होक्या? यह सुनकर भला पंत शांत कैसे रहते. आगे क्या कहा? जानने के लिए देखें वीडियो.