गुरुग्राम की टेनिस प्लेयर राधिका यादव के मर्डर केस में रोज नई जानकारियां सामने आ रही हैं (Radhika Yadav murder case). पुलिस जांच और राधिका के कोच अजय यादव के साथ वॉट्सऐप चैट के हवाले से दावा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में विदेश यात्रा करना पर जाने का प्लान बना रही थी. खासकर वो दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी. वहीं राधिका यादव के पिता दीपक यादव द्वारा हत्या के दौरान मौजूद रहे. उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.