टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में बॉल चेंज करने में देरी को लेकर अंपायर पर भड़क गए. मुकाबले के तीसरे दिन के पहले सेशन के दौरान हुए ड्रिंक्स ब्रेक के बाद अंपायर्स ने बॉल देखी. उसे चेंज करने का फैसला किया. इसी को लेकर कॉमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री और इयान वार्ड (Ian Ward) ने अंपायर्स के फैसले पर आपत्ति जताई. क्योंकि तब प्लेयर्स तैयार हो गए थे. इयान वार्ड ने सबसे पहले कहा कि ये क्या मजाक है. उन्होंने कहा कि अब बॉल चेंज करने का फैसला किया है. देखें वीडियो.