9 नवंबर, साल 2019. जब अयोध्या के राम मंदिर पर फैसला आया. जिसने लाखों श्रद्धालुओंके दिलों को खुश कर दिया. राम मंदिर से जुड़े इसी फैसले पर बहुत जल्द एक बिग बजटफिल्म बनने जा रही है. जिसमें Nana Patekar को कास्ट किए जाने की बात हो रही है.गोवा के कैथोलिक मंत्री Mauvin H. Godinho राम मंदिर फैसले पर फिल्म बनाने जा रहेहैं. इस फिल्म का नाम होगा Ayodhya: The Final Argument. मौविन इस फिल्म कोप्रोड्यूस करेंगे. ये फिल्म राम जन्मभूमि और उसकी ऐतिहासिक कानूनी लड़ाई के बारेमें होगी. इस फिल्म को लेकर मौविन बहुत पैशनेट हैं. आगे जानने के लिए देखेंवीडियो.