बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने आवारा कुत्तों के लिए एक खास योजना शुरू की है. इस योजना के तहत शहर के 5,000 कुत्तों को रोजाना चिकन राइस खिलाया जाएगा. हर कुत्ते के लिए 367 ग्राम चिकन राइस पर नगर निगम 22 रुपये खर्च करेगा. इससे इस पूरी योजना पर सालाना करीब 2.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पहले यह योजना 'कुक्किर तिहार' नाम से शुरू हुई थी. जिसका मकसद लोगों को आवारा जानवरों की देखभाल में शामिल करना और समाज में जिम्मेदारी का भाव बढ़ाना था. देखें वीडियो.