The Lallantop
Advertisement

मिचेल स्टार्क: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आख़िरी ओवर में दिलाई जीत, फिर भी नाखुश क्यों?

आख़िरी ओवर में किवी टीम को बनाने थे 19 रन. क्रीज़ पर थे Trent Boult और Jimmy Neesham. दूसरी बॉल पर न्यूज़ीलैंड को पांच रन्स मुफ़्त मिल गए. वाइड पर चौका. इसके बाद Mitchell Starc ने शानदार वापसी की.

Advertisement
Mitchell Starc brilliant streak ends in win over NZ in ODI World Cup 2023
मिचेल स्टार्क फिर बने हीरो, पर टूट गई शानदार स्ट्रीक (तस्वीर - एपी)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 अक्तूबर 2023 (Updated: 28 अक्तूबर 2023, 07:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड (Aus vs NZ) को वनडे वर्ल्ड कप में हराया. शानदार मैच हुआ. 389 का टार्गेट चेज़ करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 383 रन तो बना लिए, पर पांच रन पीछे रह गई. आख़िरी ओवर का ज़िम्मा? दुनिया के बेस्ट लेफ्ट आर्म पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दिया गया था. और एक बार फिर, इस वर्ल्ड कप विनर ने अपनी काबिलियत का सबूत दिया. पर जीत के बावजूद, स्टार्क दुखी होंगे.

आख़िरी ओवर में किवी टीम को बनाने थे 19 रन. क्रीज़ पर थे ट्रेंट बोल्ट और जिमी नीशम. दूसरी बॉल पर टॉम लेथम की टीम को पांच रन्स मुफ़्त मिल गए. वाइड पर चौका. इसके बाद स्टार्क ने शानदार वापसी की और एक भी बाउंड्री नहीं हुई. ज़ाहिर है, ऐसे में 19 रन बनाना मुश्किल होना ही था. हां, इसमें ऑस्ट्रेलियन फील्डिंग की भी तारीफ़ की जानी चाहिए. मार्नस लाबुशेन ने एक शानदार चौका रोका. और फिर, नीशम के रनआउट होने के बाद कंगारुओं की जीत लगभग पक्की हो गई.

क्यों दुखी होंगे मिचेल स्टार्क?

क्योंकि उनकी एक स्ट्रीक टूट गई. स्नैपचैट वाली नहीं, क्रिकेट वाली. और वो भी बहुत ही शानदार स्ट्रीक. स्टार्क ने अब तक वनडे वर्ल्ड कप में 22 मैच में खेले थे. हर मैच में विकेट, कम-से-कम एक. पर किवी देश के खिलाफ़ उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया. यानी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में स्टार्क के लिए ऐसा पहली बार हुआ.

एक और ख़राब ख़बर है. मिचेल स्टार्क ने अपने नौ ओवर में 89 रन खर्च कर दिए. वो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाली ऑस्ट्रेलियन बॉलर बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड एडम जम्पा के नाम था. जम्पा के खिलाफ़ भारत ने 2019 वर्ल्ड कप में 74 रन बनाए थे, वो भी 10 ओवर में. अब स्टार्क ने किवी टीम के खिलाफ़ 9 ओवर में 89 रन लुटा दिए हैं.

अब एक स्टैट, जो स्टार्क को थोड़ी-सी राहत देगा. पर ये उनकी बॉलिंग से जुड़ा हुआ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक वनडे वर्ल्ड कप मैच में तीन कैच पकड़ने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में आ गए हैं स्टार्क. ये नॉन-विकेटकीपर्स की लिस्ट है. अब तक एलन बॉर्डर, रिकी पॉन्टिंग और एरॉन फिंच ने एक मैच में तीन कैच पकड़े थे. स्टार्क के फ़ैन्स को शायद इस स्टैट से थोड़ी राहत मिले.

मैच में क्या हुआ?

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. फैसला ग़लत साबित हुआ. ट्रेविस हेड ने 109 और डेविड वार्नर ने 81 रन बनाए. पहले विकेट के लिए 175 रन की पार्टनरशिप. फिर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 41 और 37 रन की पारियां खेल ऑस्ट्रेलिया को 388 तक पहुंचाया.

चेज़ में न्यूज़ीलैंड के हीरो थे रचिन रविन्द्र. 89 बॉल पर 116 रन की पारी. 23 साल के इस लड़के ने इस वर्ल्ड कप में दो शतक लगा दिए हैं. डेरिल मिचेल और जिमी नीशम ने पचासे जड़ अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, पर पांच रन कम पड़े. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ये न्यूज़ीलैंड की दूसरी हार है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चार मैच जीत लिए हैं. 
 

वीडियो: इंडिया vs न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली से उलझ गए रोहित शर्मा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement