The Lallantop
Advertisement

World Cup डेब्यू में सैकड़ा ठोकने वाले रचिन रविंद्र का इंडिया कनेक्शन बेहद दिलचस्प है

इंग्लैंड खिलाफ अपने वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शानदार बैटिंग करते हुए रचिन ने 96 गेंदों में 123 रन की पारी खेली. पारी में 5 छक्के और 11 चौके लगाए.

Advertisement
new zealand first match hero rachin ravindra has india connection
रचिन ने 23 साल 321 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ा है. (फोटो- ESPNcricinfo)
pic
प्रशांत सिंह
5 अक्तूबर 2023 (Published: 11:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

World Cup 2023 का पहला मैच न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जीत लिया है. 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हारी इस टीम ने मैच में इंग्लैंड को नौ विकेट से मात दी है. टीम के लिए जीत में अहम भूमिका निभाई डेवन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने. दोनों ने बेहतरीन शतक जड़े. रविंद्र को प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी मिला. साथ ही वो वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा बैटर बन गए हैं.

विराट कोहली के फैन रचिन ने इससे पहले वॉर्म-अप मैच में भी बेहतरीन बैटिंग की थी. उन्होंने 23 साल 321 दिन की उम्र में वर्ल्ड कप डेब्यू मैच में शतक जड़ा है. शानदार बैटिंग करते हुए रचिन ने 96 गेंदों में 123 रन की पारी खेली. पारी में 5 छक्के और 11 चौके लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128 से भी ज्यादा का था.    

भारत में ही ट्रेन हुए

बता दें कि रचिन रविंद्र ने भारत में ही क्रिकेट के गुण सीखे हैं. यहीं ट्रेनिंग ली है. साथ ही स्पिन की बारीकियां सीखी हैं. रचिन ने बेंगलुरु से करीब 200 किलोमीटर दूर स्थित अनंतपुर स्थित ‘अनंतपुर स्पोर्ट्स एकेडमी’ में ट्रेनिंग की है. रचिन से पहले न्यूजीलैंड के जिमी नीशम भी यहां ट्रेनिंग ले चुके हैं.

मैच का स्कोर कार्ड

वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत काफी अच्छी और अटैकिंग रही. टीम का पहले विकेट 8वें ओवर की चौथी गेंद पर 40 रन के स्कोर पर गिरा. मलान 14 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर कुल 282 रन बनाए. बैटिंग के लिए अच्छी पिच पर न्यूजीलैंड के बॉलर्स ने सधी हुई बॉलिंग की. इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे जो रूट. उन्होंने 77 रन बनाए. जॉस बटलर ने 42 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेरी ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 2-2 विकेट लिए.

283 रन बनाने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर झटका लगा. ओपनर विल यंग पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो इंग्लैंड को टूर्नामेंट में आगे आने वाले मैचों के लिए सोच में डाल देगा. डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने बीच नॉट आउट 273 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों ने शतक जड़े और न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई.    

वीडियो: वर्ल्ड कप सॉन्ग पर फ़ैन्स के रिएक्शन देखे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement