वर्ल्ड कप में स्टार्क जो रिकॉर्ड बना रहे, वो बुमराह, सिराज जरूर तोड़ना चाहेंगे!
World cup में बॉलिंग के राजा हैं Mitchell starc. एक और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.
.webp?width=210)
मिचेल स्टार्क (Mitchell starc). मौजूदा दौर में क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पेसर्स में से एक. और उसमें भी बात जब वर्ल्ड कप (World cup) की आती है, तो स्टार्क कुछ अलग ही फॉर्म में होते हैं. 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टॉप विकेट टेकर बनने के बाद स्टार्क वर्ल्ड कप 2023 में भी अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं. आए दिन स्टार्क कोई ना कोई रिकॉर्ड तोड़ देते हैं या तोड़ने के करीब होते हैं. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में अच्छी गेंदबाजी कर स्टार्क एक और रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच गए.
मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने धनंजया डी सिल्वा और लाहिरू कमारा का विकेट हासिल किया. वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में स्टार्क के नाम अब 54 विकेट हो गए हैं. और वो वसीम अकरम के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के करीब पहुंच गए हैं. अकरम के नाम वर्ल्ड कप में 55 विकेट हैं और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पेसर हैं. ऐसे में स्टार्क दो विकेट लेने के साथ ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर: 2011 के फाइनल में मुझे या धोनी को नहीं, इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था प्लेयर ऑफ द मैच
सबसे तेज 50 विकेटस्टार्क ने हाल ही में विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में ईशान किशन को आउट कर ये रिकॉर्ड बनाया था. स्टार्क ने सिर्फ 19 मैचों में 50 विकेट पूरे कर लिए. इससे पहले ये रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था. जो 26 मैच में 50 विकेट के आंकड़े पर पहुंचे थे.
डेथ ओवर्स में रिकॉर्ड शानदारबात स्टार्क के डेथ ओवर्स (41-50 ओवर) में बॉलिंग की करें तो उनका रिकॉर्ड और भी शानदार है. इस दौरान स्टार्क ने अब तक कुल 177 बॉल्स डाली हैं. जिसमें से 104 गेंद डॉट रही हैं. स्टार्क ने इस दौरान 7.61 की औसत और 9.8 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 18 विकेट्स हासिल किए हैं.
मैक्ग्रा के रिकॉर्ड पर नजरस्टार्क ने विश्व कप में अब तक कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 15.79 और इकॉनमी 4.65 की रही है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में वो पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. मैक्ग्रा के नाम 71 विकेट हैं. लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं. जिनके नाम कुल 68 विकेट हैं. इसके बाद मलिंगा (56 विकेट) और अकरम (55 विकेट) का नंबर आता है. स्टार्क की कोशिश इस वर्ल्ड कप के दौरान मैक्ग्रा को पीछे छोड़ने की होगी.
स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2015 के दौरान 22 विकेट्स और 2019 के दौरान 27 विकेट्स हासिल किए थे. वो दोनों ही वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट्स लेने वाले बॉलर रहे थे. अब स्टार्क वर्ल्ड कप में जिस तरह फॉर्म में होते हैं, उसे देखकर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे बॉलर्स जरूर इंस्पिरेशन लेंगे. बुमराह तो जरूर उनका ये रिकॉर्ड तोड़ना भी चाहेंगे.
वीडियो: इंडिया से हार बाबर आजम की पाकिस्तान टीम को ऐसे सुनाया गया!