Lord's Test का आखिरी दिन. 193 रन का छोटा लेकिन चुनौती भरा लक्ष्य था. इंग्लैंड की गेंदबाजी आग उगल रही थी. एक के बाद एक विकेट गिरते गए थे. उम्मीदें टूट रही थीं. लेकिन तभी मैदान पर एक शख्स खड़ा रहा. नाम है Ravindra Jadeja. उन्होंने इस पारी में नाबाद 61 रन बनाए और असंभव को लगभग संभव कर ही दिखाया. भले ही भारत ये मैच 22 रन से हार गया. लेकिन जडेजा ने इस पारी से करोड़ों फैन्स के दिल जीत लिए. मैच में एक समय भारत का स्कोर 8 विकेट खोकर 112 रन था. लेकिन जडेजा ने बुमराह और सिराज जैसे टेलएंडर्स के साथ मिलकर मैदान में जो धैर्य दिखाया. अधिक जानन के लिए देखें वीडियो.