The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से पिट, ‘खेल’ करने चले न्यूज़ीलैंड को पड़ी डांट!

ये कांड हुआ 32वें ओवर में. तीन विकेट लेने वाले Glenn Phillips बॉलिंग कर रहे थे. तीसरी बॉल पर Mitchell Marsh ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला. और सिंगल लिया. हालांकि, इससे पहले किवी फील्डर्स का एक पैटर्न देखने को मिला.

Advertisement
Marais Erasmus talks to Tom Latham about illegal fielding throwing patterns in Aus vs NZ
अंपायर ने देखी किवी टीम की चालाकी, और सुना दिया! (तस्वीर - एपी)
pic
पुनीत त्रिपाठी
28 अक्तूबर 2023 (Published: 04:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूज़ीलैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया (Aus vs NZ). दोनों टीम्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शानदार मैच. धर्मशाला में हुए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर शानदार बैटिंग की. हालांकि, न्यूज़ीलैंड के बॉलर्स ने आख़िर के कुछ ओवर्स में कमाल का कमबैक किया. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान न्यूज़ीलैंड के फील्डर्स डेढ़ सयाने बन रहे थे. अंपायर ने ये देखा और जमकर सुना दिया.

ये कांड हुआ 32वें ओवर में. तीन विकेट लेने वाले ग्लेन फिलिप्स बॉलिंग कर रहे थे. तीसरी बॉल पर मिचेल मार्श ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेला. और सिंगल लिया. हालांकि, इससे पहले किवी फील्डर्स का एक पैटर्न देखने को मिला. वो बॉल को कुछ ज्यादा ही बाउंस करके फेंक रहे थे. यानी बॉलिंग एंड या विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले बॉल तीन-चार बार बाउंस हो रही थी. आमतौर पर ये थ्रो डायरेक्ट होते हैं या एक बाउंस के साथ होते हैं. 

अंपायर मराइस इरासमस ने कैप्टन टॉम लेथम को समन किया. इरासमस ने लेथम से कहा कि क्या आपके फील्डर्स जानबूझकर बॉल को ज्यादा बाउंस कर डीप से फेंक रहे हैं? बॉल को पुराना करने के ये कोशिश सही नहीं है.

दरअसल, बॉल पुरानी हो जाती है तो पेसर्स को रिवर्स स्विंग में मदद मिलती है. यानी मैट हेनरी का काम आसान हो जाता. साथ ही स्पिनर्स को भी सहायता मिलती है. इससे कई बार नई बॉल भी मिलने का मौका होता है. हालांकि, इसके बाद फील्डर्स ने बॉल को सही तरीके से फेंकना शुरू कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड ने ओपन किया. दोनों ने 20 ओवर से कम में ही 175 रन बना दिए. कमाल की बैटिंग की. हेड ने 67 बॉल में 109 रन ठोक दिए. वार्नर ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए एक और पचासा जड़ा. आगे चलकर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 41 और 37 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली. 388 ऑस्ट्रेलिया का वनडे वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

इस पारी में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों ने 20 छक्के जड़े. इससे पहले इंग्लैंड ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ 2019 में 25 छक्के मारे थे. यानी ऑस्ट्रेलिया अब इस लिस्ट पर दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए ये एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के हैं.

अब बॉलिंग की बात. पार्ट-टाइम ऑफ-स्पिनर ग्लेन फिलिप्स के अलावा जैसे किसी बॉलर को समझ ही नहीं आया, करना क्या है. फिलिप्स ने 10 ओवर में मात्र 37 रन देकर तीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों को चलता किया. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी तीन विकेट झटके. चेज़ करने उतरी न्यूज़ीलैंड ने 72 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. 
 

वीडियो: पड़ताल: विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाए भारत माता के नारे? सच जान लें

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement