पोलार्ड ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर की, लोग हार्दिक पंड्या के पीछे पड़ गए!
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर Kieron Pollard ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी शेयर की है. जिसे लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं.

कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard). वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर. पोलार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी शेयर की है. जैसे ही उन्होंने स्टोरी लगाई, इसको लेकर लोगों ने कई तरह के कयास लगाने शुरू कर दिये. कुछ लोग इसे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), तो कुछ इसे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से जोड़कर देख रहे हैं. पोलार्ड का ये पोस्ट तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पोलार्ड को IPL 2022 के बाद फ्रैंचाइज ने खिलाड़ी के तौर पर रिटेन नहीं करने का फैसला किया था. इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने रिटायरमेंट ले ली थी. फिलहाल मुंबई इंडियंस में बैटिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. 7 जनवरी को पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा है,
"जब बारिश बंद हो जाती है तो फिर छाता बोझ लगने लगता है. इस तरह जब फायदा मिलना बंद हो जाता है, तो वफादारी खत्म हो जाती है.''
ये भी पढ़ें: थर्ड अंपायर ने गलती से दबा दिया Not Out की जगह Out का बटन, पर तब तक तो...
कायरन पोलार्ड ने ये पोस्ट किस वजह से किया है, ये कुछ साफ नहीं है. लेकिन लोग इस स्टोरी को लेकर उड़ गए. हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस से जोड़ते हुए तरह-तरह से कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,
''हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने के कारण ये मुंबई इंडियंस पर एक कटाक्ष है.''
एक और यूजर ने लिखा,
‘’हार्दिक पंड्या को कैप्टन बनाने का ये नतीजा है.''
एक और यूजर ने पंड्या की फोटो शेयर कर लिखा,
‘’क्या पोलार्ड का इशारा, पंड्या की तरफ है?''
एक अन्य यूजर ने लिखा,
‘’एक भी आदमी मुंबई इंडियंस के फैसलों से खुश नहीं है. 'वन फैमली' अब खत्म हो रही है.''
एक और यूजर ने लिखा,
Pollard का IPL करियर रहा शानदार‘’मुंबई इंडियंस ने लगता है कि और कोई कांड किया है.''
पोलार्ड के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 189 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके नाम 28.67 की औसत से कुल 3412 रन हैं. यहां उनका स्ट्राइक रेट 147.32 का रहा है. वहीं बॉलिंग की बात करें तो पोलार्ड के नाम 31.59 की औसत से कुल 69 विकेट हैं. इस दौरान उन्होंने 8.72 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं.
हार्दिक पंड्या कप्तानवहीं, हार्दिक पंड्या की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने काफी जद्दोजहद के बाद ऑलराउंडर को गुजरात टाइटंस से ट्रेड कर लिया था. हार्दिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई की टीम ने कैमरून ग्रीन की कुर्बानी दी. ग्रीन को मुंबई ने 17.5 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड किया. हार्दिक पंड्या कुल पांच बार IPL टाइटल जीत चुके हैं. उन्होंने चार बार रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिताब जीता था. जबकि एक बार वह अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना चुके हैं.
वीडियो: महेंद्र सिंह धोनी के साथ धोखाधड़ी! अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर पर किया 15 करोड़ का धोखाधड़ी का केस