The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • karun nair said no value for such innings if team not win

धमाकेदार पारी खेलने के बाद करुण नायर ने क्यों कहा, 'इस पारी का कोई मतलब नहीं'

Karun Nair ने Mumbai के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रन बनाए. लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. Karun Nair ने मैच के बाद इसको लेकर बात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी वापसी के बारे में भी बताया है.

Advertisement
 karun nair delhi capitals mumbai indians
करुण नायर ने मैच के बाद अपनी पारी के बारे में बात की है. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
14 अप्रैल 2025 (Updated: 14 अप्रैल 2025, 03:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ करुण नायर (Karun Nayar) ने धमाकेदार पारी खेली. और दो साल बाद IPL में हुई अपनी वापसी को यादगार बना दिया. लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद करुण नायर खुश नहीं हैं. क्योंकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने करुण नायर से उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, देखिए, 

इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है. मैंने अच्छा खेला, लेकिन मेरी टीम मैच हार गई. इसलिए यह वास्तव में बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता. अगर मेरी टीम जीत नहीं पाती है तो मेरे लिए ऐसी पारियों का कोई महत्व नहीं है. लेकिन इससे हमें सीख मिली है. और आगे हम इस चीज पर ध्यान देंगे. मैं इसी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखना चाहूंगा. और टीम को जीत दिलाना चाहूंगा.

करुण नायर ने आगे बताया, 

ईमानदारी से कहूं तो मुझे विश्वास था क्योंकि मैं पहले भी आईपीएल खेल चुका हूं. मुझे पता था कि ये कैसा होगा. इसमें कुछ अलग बात नहीं है या फिर मुझे ऐसा नहीं लगा कि किसी नई चीज का सामना करना पड़ेगा.

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से साल 2022 में आखिरी बार खेलने वाले नायर ने कहा कि ये चीज उनके दिमाग में थी कि बस क्रीज पर जाकर खुद को कुछ बॉल देने की जरूरत हैं. ताकि फिर से खेल की गति और माहौल से अभ्यस्त हुआ जा सके. उन्होंने पावरप्ले के दौरान ट्रेडिशनल शॉट्स खेलने और फिर बाद में क्रिएटिव शॉट्स खेलने के बारे में भी बात की. नायर ने बताया, 

मैंने खुद से कहा कि खुद को समय दो. शुरुआत में नॉर्मल शॉट खेलो. और फिर जब जरुरत हो तो गियर चेंज करो. किस्मत से सब ठीक रहा. और मैंने अच्छी बैटिंग की. 

ये भी पढ़ें - फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं सरप्रीत सिंह

दिल्ली कैपिटल्स के शुरुआती चार मैचों में करुण नायर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी. इस पर बात करते हुए करुण ने कहा कि उन्हें पता था कि देर-सबेर उनका मौका आएगा. और इसके लिए उन्हें तैयार रहना होगा. करुण नायर ने आगे बताया कि टीम के लिए 11 या 12 खिलाड़ियों को चुनना हमेशा मुश्किल फैसला होता है. और उन्होंने हमेशा इसका सम्मान किया है. 
 

वीडियो: दिल्ली कैपिटल्स ने करुण नायर को मौका दिया, ठोक दिए 89 रन

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement