The Lallantop
Advertisement

फीफा वर्ल्ड कप में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन सकते हैं सरप्रीत सिंह

New Zealand के फुटबॉलर सरप्रीत सिंह FIFA World Cup में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं. Sarpreet Singh का जन्म ऑकलैंड में हुआ था. उनके माता-पिता मूल रूप से जालंधर के हैं.

Advertisement
sarpreet singh FIFA World Cup football new zealand
सरप्रीत सिंंह न्यूजीलैंड की टीम से खेलते हैं. (एक्स)
pic
आनंद कुमार
14 अप्रैल 2025 (Published: 12:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

न्यूजीलैंड (New Zealand) के 26 वर्षीय फुटबॉलर सरप्रीत सिंह (Sarpreet Singh) फीफा वर्ल्ड कप खेलने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वह न्यूजीलैंड की उस टीम का हिस्सा हैं, जिसने फीफा वर्ल्ड कप 2026 (FIFA World Cup) के लिए क्वालिफाई किया है. न्यूजीलैंड ने साल 2010 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है.

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरप्रीत एक मिडफील्डर हैं. वो 24 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले गए 2026 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर का हिस्सा थे. जिसके ओशिनिया सेक्शन के फाइनल में न्यूजीलैंड ने न्यू कैलेडोनिया को 3-0 से हराया था. सरप्रीत अगर नॉर्थ अमेरिका में आयोजित होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचते हैं तो उनके खेलने के पूरे चांसेज हैं. यह टूर्नामेंट कनाडा,USA और मैक्सिको में एक साथ आयोजित किया जा रहा है. सरप्रीत इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं तो वह फीफा वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले भारतीय मूल के दूसरे प्लेयर होंगे. इससे पहले विकास राव धोरासू  साल 2006 में उपविजेता रही फ्रांसिसी टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस दौरान उनको कोई मैच खेलने को नहीं मिला था. ऐसे में सरप्रीत को अगर फीफा कप में खेलने का मौका मिला तो ये उपलब्धि हासिर करने वाले भारतीय मूल के पहले फुटबॉलर बन जाएंगे.

कौन हैं सरप्रीत सिंह?

सरप्रीत सिंह का जन्म ऑकलैंड में हुआ था. उनके माता-पिता मूल रूप से जालंधर के हैं. ऑकलैंड में उनाक किराना स्टोर था. सात साल की उम्र में सरप्रीत की मां ने उनका दाखिला एक फुटबॉल क्लब में करा दिया. इसके बाद सरप्रीत अंडर 17 ओशिनिया कप और अंडर 20 वल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा बने. और इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक गोल कर न्यूजीलैंड को अंतिम 16 में पहुंचाया. इसके बाद यूरोपीय क्लबों का ध्यान उनकी ओर गया. साल 2019 में सरप्रीत को दिग्गज जर्मन क्लब बार्यन म्यूनिख ने अपने साथ जोड़ा. वो विंटर रूफर (वेर्डर ब्रेमेन) के बाद बुंडेसलीगा टीम द्वारा साइन किए जाने वाले दूसरे न्यूजीलैंड प्लेयर बन गए.

ये भी पढ़ें - पिच पर टक्कर के बाद करुण नायर पर भड़के जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा है?

सरप्रीत का यूरोपियन फुटबॉल क्लब करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा है. लेकिन उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए कहीं ज्यादा सफलता अर्जित की है. वे साल 2018 से न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा रहे हैं. साल 2018 में इंटरकांटिनेंटल कप में केन्या के खिलाफ उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय गोल किया. और उसी टूर्नामेंट में भारत पर न्यूजीलैंड की 2-1 की जीत में दो गोल दागे. 

वीडियो: FIFA फुटबॉल अवॉर्ड्स से मेसी और उनके फ़ैन्स का दिल खुश हो गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement