सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे, अचानक खड़े होने पर ब्लड प्रेशर ड्रॉपक्यों होता है? किन लोगों को ये समस्या ज़्यादा होती है? लगातार ऐसा होता रहे तोक्या दिक्कतें आ सकती हैं और इसका इलाज क्या है? साथ ही, दो बातें और पता करिए.पहली, रूस ने बनाई कैंसर की वैक्सीन! जानिए इसमें क्या है ख़ास? दूसरी, बिना मसललॉस, वज़न कैसे घटाएं? वीडियो देखें.