लल्लनटॉप के रिपोर्टर विकास वर्मा और रूहानी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों मेंपहुंचे. यह ग्राउंड रिपोर्ट पठानकोट ज़िले से है, जहां रावी नदी के उफान पर आने सेकई रिहायशी बस्तियां तबाह हो गईं. यहां कई इलाकों में कटाव अभी भी जारी है औरजलस्तर को रोकने के लिए अस्थायी बांध बनाए जा रहे हैं. बाढ़ के पानी में सैकड़ोंलोगों के घर तबाह हो गए हैं. हमारी टीम ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों सेबात करके उनका दर्द जाना. बाढ़ प्रभावित गांवों से हमारी पूरी ग्राउंड रिपोर्टदेखें.