एक बड़े घटनाक्रम में, इज़राइली सेना ने कथित तौर पर कतर की राजधानी दोहा पर मिसाइलहमला किया है, जिसमें वरिष्ठ हमास नेता खलील अल-हय्या को निशाना बनाया गया है. यहसाहसिक कदम क्षेत्र में चल रहे तनाव और युद्धविराम वार्ता के बीच उठाया गया है,जहां कतर अक्टूबर 2023 के युद्ध के बाद से इज़राइल और हमास के बीच एक प्रमुखमध्यस्थ के रूप में कार्य कर रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्ववाली इज़रायली सरकार ने कथित तौर पर दोहा में हमास नेतृत्व को लगातार हमलों औरयुद्ध की योजना से जोड़ने वाली खुफिया रिपोर्टों के बाद यह कदम उठाया है. नेतन्याहूने इस हमले को उचित ठहराते हुए एक कड़ा बयान जारी किया है, जिससे क्षेत्र मेंकूटनीति के भविष्य और एक तटस्थ देश की राजधानी को निशाना बनाने के संभावित परिणामोंपर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. क्या है पूरी अपडेट, जानने के लिए देखें वीडियो.