दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि प्रभास स्टारर 'स्पिरिट' में संदीपरेड्डी वांगा किस लेवल का एक्शन दिखाने वाले हैं. साथ ही 'जॉली LLB 3' के ट्रेलरकैसा है, इस पर भी बात करेंगे. एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म के एक्शन सीन कहांशूट होंगे, ये जानकारी भी आप तक पहुंचाएंगे. देखिए आज का सिनेमा शो.