The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • joe root records most runs in test after sachin Tendulkar surpasses ricky ponting Rahul Dravid jack Kallis ind vs eng

जो रूट का कमाल, महज 8 गेंद के भीतर कैलिस-द्रविड़ को पछाड़ा, पोंटिंग से भी निकले आगे

Joe Root अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने एक ही दिन में राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया.

Advertisement
Joe root, ind vs eng, cricket news
जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में करियर का 38वां शतक लगाया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
25 जुलाई 2025 (Published: 09:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शतक जमाया. ये रूट के करियर का 38वां टेस्ट शतक है. तीसरे दिन टी ब्रेक तक वो 121 रन बनाकर नाबाद थे. इस पारी से जो रूट ने इंग्लैंड को तो मजबूत स्थिति में पहुंचाया ही, साथ ही साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. रूट ने एक दिन के अंदर ही रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और जैक कैलिस को एक ही दिन के अंदर पीछे छोड़ दिया.

जो रूट के नाम बड़ा रिकॉर्ड

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए जैसे ही 31 रन के स्कोर पर पहुंचे, टेस्ट में उनके नाम 13290 रन हो गए. उन्होंने साउथ अफ्रीका के जैक कालिस (13289) और भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ (13289) को पीछे छोड़ा. उन्होंने महज 8 गेंद के अंदर दोनों को पीछे छोड़ दिया था. रूट यहीं नहीं रुके. उनके बल्ले से रन निकलते रहे. 

जैसे ही वो 120 के स्कोर पर पहुंचे तो उन्होंने रिकी पोंटिंग को भी छोड़ किया. पोंटिंग ने टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं और वो सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. हालांकि अब रूट ने उन्हें पीछे करके दूसरा नंबर हासिल कर लिया है. जो रूट अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

15921 - सचिन तेंदुलकर

13379* - जो रूट

13378 - रिकी पोंटिंग

13289 - जैक्स कैलिस

13288 - राहुल द्रविड़

जो रूट ने 2021 के बाद से लगाए सबसे ज्यादा शतक

जो रूट साल 2021 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. टेस्ट में उनके फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके बाद दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन हैं जिन्होंने 10-10 शतक लगाए हैं. वहीं इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक ने भी 9 शतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें - गिल ने अंशुल पर दिखाया भरोसा तो नाराज हुए फैन्स, अश्विन ने कारण बता दिया है! 

2021 के बाद से सर्वाधिक टेस्ट शतक

21 - जो रूट

10 - स्टीव स्मिथ

10 - केन विलियमसन

9 - हैरी ब्रुक

भारत के खिलाफ जो रूट के नाम सबसे ज्यादा शतक

रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा लगाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा की बराबरी कर चुके हैं. संगाकारा ने भी टेस्ट में 38 शतक लगाए हैं. रूट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर 51, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग 41 शतक लगा चुके हैं. ये शतक जो रूट का भारत के खिलाफ 12वां शतक हैं. वो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं.

वीडियो: बस ये बल्लेबाज भारत की जीत में रोड़ा है, नाम है जो रूट

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement