गिल ने अंशुल पर दिखाया भरोसा तो नाराज हुए फैन्स, अश्विन ने कारण बता दिया है!
मैनचेस्टर में इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि पारी की शुरुआत में अंशुल कंबोज को अटैक पर नहीं लगाया जाना चाहिए था.

इंग्लैंड ने मैनचेस्टर टेस्ट पर मजबूत पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए, लेकिन दूसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने दो ही विकेट खोकर 332 रन बना लिए थे. इंग्लैंड के इस प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल के फैसलों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. गिल ने गेंदबाजी की शुरुआत में ही डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) को अटैक पर लगाया था. इस फैसले को लेकर काफी सवाल उठाए गए. रविचंद्रन अश्विन ने भी इस फैसले को 'डिबेटबल' (बहस करने लायक) बताया. साथ ही उन्होंने गिल का बचाव भी किया है.
कंबोज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जब अपना पहला ओवर डाला तो उसी ओवर में बेन डकेट ने तीन बाउंड्री लगा दी थी. अश्विन ने बताया कि गिल ने सिराज की जगह कंबोज को अटैक पर क्यों लगाया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
शुभमन गिल ने अंशुल कंबोज को नई गेंद दी, और यह बहुत विवादास्पद है. मैं समझ सकता हूं कि शुभमन ने उन्हें नई गेंद क्यों दी, अंशुल की रिस्ट पोजीशन अच्छी है, वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं. दूसरी ओर, सिराज पुरानी गेंद से बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
अश्विन ने माना कि डेब्यू कर रहे खिलाड़ी को अटैक के लिए सीधा बैजबॉल के सामने भेजना शायद जोखिम भरा था. उन्होंने कहा,
अंशुल कंबोज ने बेन डकेट को किया आउटक्या आप उम्मीद कर सकते हैं कि अंशुल कंबोज डेब्यू मैच में जस्सी के साथ मिलकर बैजबॉल के खिलाफ गेंदबाजी करेंगे? यह बहुत ज्यादा है. उनका पहला स्पेल निराशाजनक था, लेकिन उन्होंने अच्छी वापसी की. अगर तीसरे दिन हालात मददगार रहे, तो मुझे हैरानी नहीं होगी अगर वह कुछ और विकेट ले लें.
कंबोज ने पहले दिन ही बने डकेट को आउट किया था. डकेट ने 100 गेंदों में 94 रन बनाए. तीसरे दिन लंच तक अंशुल ने 15 ओवर का स्पैल किया था जिसमें उन्होंने 72 रन दिए हैं और एक विकेट लिया है. अंशुल कंबोज इंग्लैंड दौरे की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे, उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के बाद टीम में शामिल नहीं किया गया था.
यह भी पढ़ें - Yash Dayal पर दूसरी बार रेप केस, क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप का आरोप
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले वह इंडिया A के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास मैच खेले थे जिसमें उन्होंने पांच विकेट हासिल किए थे. अंशुल कंबोज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 24 मैच खेले हैं, वहां उन्होंने 79 विकेट हासिल किए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 25 मैचों में 40 विकेट दर्ज हैं. टी20 में उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने जो कहा, वह भारतीय फैंस को बुरा लग सकता है