लल्लनटॉप बैठकी मेंइस बार हमारी मेहमान हैं Miss Universe India मणिका विश्वकर्मा.मणिका ने खुलकर बताया कि मिस यूनिवर्स और ऐसे बड़े कॉम्पिटिशन की तैयारी कैसी होतीहै और इस तैयारी में कितना पैसा, मेहनत और वक्त लगता है. उन्होंने ये भी शेयर कियाकि खिताब जीतने के बाद जब वो कॉलेज गईं तो वहां क्या रिएक्शन मिला. साथ ही उन्होंनेउन लड़कियों के लिए रास्ता भी दिखाया जो छोटे शहरों से आती हैं और मॉडलिंग याग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहती हैं. या बातें हुईं मणिका से, जानने के लिएदेखें बैठकी का ये एपिसोड.