एशिया कप में एक अजीबोगरीब घटनाक्रम में, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यूएई केजुनैद सिद्दीकी के खिलाफ रन-आउट की अपील वापस ले ली! तीसरे अंपायर के 'आउट' फैसलेके बावजूद, स्काई के इस कदम ने एक बड़ी बहस छेड़ दी. क्या यह क्रिकेट की भावना थीया एक बेवजह का इशारा? पूरा वीडियो देखें और जानें कि क्या हुआ और पूर्व क्रिकेटरसंजय मांजरेकर ने क्या प्रतिक्रिया दी. भारत बनाम यूएई का यह वायरल पल देखने के लिएदेखें ये वीडियो.