काठमांडू स्थित नेपाल की संसद में भीषण आग लग गई है, जब युवाओं के नेतृत्व मेंप्रदर्शनकारियों ने भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक सुधारों पर जवाब मांगते हुए परिसरमें धावा बोल दिया. इस अफरा-तफरी के बीच पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली नेइस्तीफा दे दिया है. इंडिया टुडे के रिपोर्टर अमित भारद्वाज तबाह संसद के अंदर सेकुछ खास तस्वीरें लेकर आए हैं: जले हुए पुलिस वाहन, जले हुए अर्धसैनिक बल के वाहनऔर क्षतिग्रस्त सरकारी कार्यालय एक तीव्र, ऐतिहासिक विद्रोह के सबूत दिख रहे हैं.प्रदर्शनकारी, जिसे वे "लोकतंत्र की जीत" कहते हैं, जश्न मना रहे हैं और उनका कहनाहै कि यह नेपाल के राजनीतिक भविष्य में एक महत्वपूर्ण मोड़ है. क्या हो रहा हैनेपाल में, जानने के लिए देखें वीडियो.