बुधवार को एशिया कप में यूएई द्वारा रखे गए 57 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करतेहुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को ज़रा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा.गिल (20) और शर्मा (30) ने ज़्यादातर चौके और छक्के लगाए, जिससे भारत ने 4.3 ओवरमें लक्ष्य हासिल कर लिया और 9 विकेट से जीत हासिल की. अभिषेक आखिरकार बड़ा शॉटलगाने की कोशिश में आउट हो गए, लेकिन भारत को लक्ष्य हासिल करने में ज़्यादा दिक्कतनहीं हुई. इससे पहले, कुलदीप यादव ने यूएई के कमज़ोर बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहसकरते हुए कोई भी लय नहीं दिखाई और भारत ने घरेलू टीम को 13.1 ओवर में सिर्फ़ 57रनों पर ढेर कर दिया. क्या हुआ मैच में, जानने के लिए देखें वीडियो.