सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि 1 मिनट, 10 मिनट या 1 घंटा चलने पर होनेवाली किन दिक्कतों को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. ये दिक्कतें किस ओर इशारा करतीहैं. और इनसे जुड़े कौन-से टेस्ट आपको ज़रूर कराने चाहिए. साथ ही, दो बातें और पताकरिए. पहली, सनस्क्रीन कैंसर से कैसे बचाती है? दूसरी, घर के खाने सेवेट लॉस हो सकता है? वीडियो देखें.