The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Chris Gayle slams critics of Mahendra Singh Dhoni CSK

धोनी पर सवाल उठाने वालों को क्रिस गेल ने चुप करा दिया, बोले- 'उनको गलत मैसेज...'

IPL 2025: फैन्स से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर तक लगातार Mahendra Singh Dhoni के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन दिग्गज क्रिकेटर Chris Gayle खुलकर Dhoni के सपोर्ट में आ गए हैं.

Advertisement
IPL, IPL 2025, Chris Gayle
क्रिस गेल ने धोनी पर सवाल उठाने वालों को चुप करा दिया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
1 अप्रैल 2025 (Updated: 1 अप्रैल 2025, 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'रिटायरमेंट ले लेना चाहिए... अब उनमें वो दम नहीं रहा..वो टीम के लिए बोझ बन रहे...' ऐसी बातें लगातार सोशल मीडिया पर चल रही हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर. फैन्स से लेकर कई पूर्व क्रिकेटर तक लगातार IPL 2025 में उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठा रहे हैं. इन सब के बीच दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल (Gayle on Dhoni) खुलकर धोनी के सपोर्ट में आ गए हैं.

गेल ने महेंद्र सिंह धोनी पर सवाल उठाने वालों को सीधा-सीधा मैसेज दे दिया है. गेल के मुताबिक धोनी ने CSK और IPL में जो कमाल किया है, वो शायद ही कोई और कर पाएगा. InsideSport से बात करते हुए गेल ने कहा,

धोनी IPL में ढेर सारा वैल्यू लेकर आते हैं, आप जितना हो सके उतने लंबे समय तक उन्हें मैदान पर देखना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि वो रुकें.  आप उन पर कोई दबाव नहीं बनाना चाहेंगे. जब उनको लेकर शोर-शराबा शुरू होता है, तो लोग ऐसे महान खिलाड़ी और जबरदस्त इंसान को गलत मैसेज देने लगते हैं. आप धोनी जैसे इंसान को ऐसा संदेश नहीं देना चाहेंगे, क्योंकि वो IPL में बहुत अधिक योगदान देते हैं.

ये भी पढ़ें: 'गरीबों को भी...' सहवाग ने RCB को बहुत गंदा ट्रोल किया, भड़के फैन्स ने उन्हें ही लपेट लिया!

धोनी की बैटिंग पोजीशन पर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए गेल बोले कि माही अगर नंबर-11 पर भी बैटिंग करेंगे तो उन्हें दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा,  

उनकी विकेटकीपिंग अभी भी टॉप की है, वो अब भी बहुत तेज हैं. बात ये है कि वो टीम के लिए कैसे खेलते हैं और टीम उनका इस्तेमाल कैसे करती है. सबको धोनी को देखना है, तो मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि वो कहां बैटिंग करते हैं. चाहे नंबर 11 पर ही क्यों ना बैटिंग करें, बस लोगों को धोनी की एक झलक मिल जाए और वो CSK और IPL का हिस्सा बने रहें, यही काफी है.

धोनी की बात करें तो RCB के खिलाफ मुकाबले में वो नंबर-9 पर बैटिंग करने आए थे. अश्विन से भी नीचे. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग टीम में उनके रोल को लेकर सवाल उठाने लगे. लगातार आलोचना के बाद 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ धोनी 7वें नंबर पर उतरे. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके थे. इस मैच के बाद चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के बैटिंग में देरी से उतरने के पीछे का कारण बताया था. मीडिया से बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि घुटने की चोट की वजह से धोनी ने 2023 में सर्जरी करवाई थी. इसलिए उनके टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने की संभावना कम है. फ्लेमिंग ने कहा,

धोनी का शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं. वो पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते. इसलिए मैच वाले दिन ही उनका बैटिंग ऑर्डर पता चल पाएगा. मैच के दिन हम आकलन करेंगे कि उन्हें कहां भेज सकते. कभी वो थोड़ा पहले जाएंगे जबकि कभी-कभी थोड़ा नीचे.

CSK की बात करें तो टीम ने IPL 2025 में तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई है, वहीं दो मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

वीडियो: IPL 2025: धोनी ने फिर दिखाई फास्ट स्टंपिंग स्पीड, पलक झपकते ही Phil Salt को किया आउट!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement