The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2023 Viacom 18 planning the tournament to be free to watch on Jio Cinema

IPL 2023 के लिए वायकॉम का प्लान सुन खुश हो जाओगे!

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की स्कीम... दोबारा.

Advertisement
IPL 2023 will be free to watch digitally
आईपीएल 2023 (फोटो - pti)
pic
गरिमा भारद्वाज
3 फ़रवरी 2023 (Updated: 3 फ़रवरी 2023, 06:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2023. इंडिया का ये मेगा इवेंट बहुत जल्द शुरू होने वाला है. सभी टीम्स इसके लिए तैयार हैं और फ़ैन्स भी. हर बार की तरह कुछ फ़ैन्स इसको टी.वी पर एन्जॉय करेंगे और कुछ डिजिटली. ऐसे में डिजिटली (अपने फोन, टैब या लैपटॉप पर) IPL देखने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ आई है. वायकॉम 18 इसको अपने दर्शकों तक फ्री में पहुंचने वाला है.

IPL से जुड़ी इस गुड न्यूज़ की जानकारी खुद वायकॉम 18 स्पोर्ट्स के CEO अनिल जयराज ने दी है. उन्होंने कहा है कि IPL जियो सिनेमा पर फ्री में देखा जाएगा. प्लेफॉर्म इसके जरिए तीन से चार हज़ार करोड़ का ऐड रेवन्यू लाने के साथ 500 मिलियन यूज़र्स तक पहुंचने की कोशिश भी कर रहा है.

इसके साथ अनिल जयराज ने एक और दावा किया. उन्होंने कहा कि जब इस ऐप पर फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप फ्री में दिखाया गया. तभी इंडिया की एडवरटाइजिंग कम्यूनिटी और दर्शक समझ चुके थे कि क्या आने वाला है. एक लाइन में वायकॉम का IPL के लिए मंत्रा बताते हुए उन्होंने कहा,

‘हम प्रीमियम लॉन्ग-फॉर्म कॉटेंट के लिए एक डिजिटल क्रांति लाना चाहते हैं.’

ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वॉयकाम IPL में जियो नेटवर्क वाला फॉर्मूला अपना रहा है. इस पर जयराज आगे बोले,

‘हम प्रॉबलम्स को तीन कोर बाधाओं में देख रहे है. पहुंच, सामर्थ्य और भाषा. और इन तीनों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.’

बताते चलें, ब्रॉडकास्टर्स IPL को हर स्मार्टफोन और स्मार्टफोन कनेक्ट करके टी.वी देखने वाले यूज़र तक लेकर जाना चाहते है. जैसे कि FIFA वर्ल्ड कप फ्री में देखा गया था, वैसे IPL से भी ऐड के जरिए रेवेन्यू निकाल उसे फ्री में दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ साल में एक बार होने वाली ये लीग भाषा की बाधाओं को भी तोड़ेगी.

IPL की 11 भाषाओं में कॉमेंट्री की जाएगी. इसमें भोजपुरी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाएं शामिल होंगी.

वीडियो: शुभमन गिल पर हर किसी की तारीफ सुनी लेकिन विराट कोहली ने क्या कहा जानते हैं?

Advertisement