ऑक्शन में बस एक स्लॉट मजबूत कर इतिहास दोहरा सकते हैं हार्दिक के टाइटंस!
23 दिसंबर को होगा IPL का 'मिनी ऑक्शन'
.webp?width=210)
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans). IPL की सबसे नई वाली टीम. एक ऐसी टीम, जिसने अपना पहला सीज़न खेला और धूम मचा दी. ये सफलता किस्मत की वजह से नहीं, बल्कि टीम की कमाल की कंसिस्टेंसी और स्मार्ट मैनेजमेंट की वजह से संभव मिली. और इसके पीछे के नायक रहे टीम के कप्तान, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya). और कोच आशीष नेहरा.
टीम ने पिछले सीज़न लगभग हर टीम के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था. लेकिन इस साल टीम कैसा करेगी? ये तय होगा 23 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन से. 23 दिसंबर को 'मिनी ऑक्शन' होने वाला है. जिससे पहले टीम ने कुछ प्लेयर्स को जाने दिया है. ऐसे में गुजरात को अपना टाइटल डिफेंड करने के लिए क्या करना चाहिए, एक नज़र उस पर डाल लेते हैं.
बात सबसे पहले टीम के पर्स की करें तो उनके पास 19.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऑक्शन से पहले टीम ने छह प्लेयर्स को रिलीज़ कर दिया है. ऐसे में हार्दिक की कप्तानी वाली टीम को लगभग हर डिपार्टमेंट में कुछ प्लेयर्स को खरीदने की जरूरत है. अच्छी बात ये है कि टीम तीन विदेशी प्लेयर्स को खरीद सकती है.
# Gujarat की परफॉर्मेंसअब टीम किन प्लेयर्स को खरीदे, इससे पहले आप गुजरात द्वारा पिछले सीज़न में किए गए प्रदर्शन को याद कर लीजिए. साल 2022 में फाइनल मिलाकर कुल 16 मुकाबले खेले. इसमें से गुजरात ने 12 मुकाबले जीते. जबकि सिर्फ चार में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान टीम का बेस्ट स्कोर पांच विकेट खोकर 199 रहा. जबकि टीम का सबसे कम स्कोर आठ विकेट खोकर 143 रन रहा. मतलब टीम किसी भी मुकाबले में एकदम से बिखरती हुई नजर नहीं आई. ऐसे में टीम की कोशिश इसे बरकरार रखने की होगी.
# GT की ताकतइस टीम की सबसे बड़ी ताकत इनका कलेक्टिव परफॉर्मेंस है. जब भी टीम किसी मुश्किल में फंसी है, तो टीम के लिए किसी ना किसी खिलाड़ी ने जलवा दिखाया है. चाहे वो तेवतिया या राशिद खान की बैटिंग पार्टनरशिप हो या साहा की एकदम से धमाकेदार एंट्री. और बाकी तो टीम के पास डेविड मिलर, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी जैसे कंसिस्टेंट प्लेयर हैं ही.
और इन सबके बीच जो सबसे बड़ा नाम अभी भी रह रहा है, वो है खुद हार्दिक पंड्या का. जो पिछले सीज़न के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे थे. वो टीम को लीड करने के साथ साथ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के जरिए भी कमाल करते रहते हैं.
# GT की कमजोरीअब बात इस टीम की कमजोरी की करें, तो कुछ चीजों पर टीम को ऑक्शन के दौरान ध्यान देना होगा. टीम के पास शुभमन गिल के अलावा कोई और भरोसेमंद ओपनर नहीं है. पिछले सीज़न में साहा ने जरूर कुछ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके अंदर भी कंसिस्टेंसी की कमी नजर आई. वहीं टीम के एक और ओपनर मैथ्यू वेड भी पूरे सीज़न के दौरान कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.
ये दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम के लिए खेले थे. ऐसे में टीम को ऑक्शन के दौरान एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जरूरत होगी. टीम में राशिद खान का साथ देने वाला कोई और भरोसेमंद स्पिनर नहीं है, जो दूसरी ओर से विरोधी टीम पर दबाव बना सके. ऐसे में टीम को एक स्पिनर की भी जरूरत है.
# इनको नहीं जाने देना था!गुजरात टाइटंस ने ऑक्शन से पहले अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ को जाने दिया है. गुरबाज़ टॉप ऑर्डर में अटैकिंग बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं. गुजरात ने पिछले सीज़न जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें टीम के साथ जोड़ा था. वो भी उनकी बेस प्राइस यानी महज़ 50 लाख रुपये में. गुरबाज़ ने पहले विश्व कप और फिर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ में कमाल का खेल दिखाया है. ऐसे में उनको जाने देना टीम को भारी पड़ सकता है.
# अब किसे खरीदे GT?गुजरात को ऑक्शन में सबसे पहले एक-दो टॉप ऑर्डर के बैटर्स को खरीदने की जरूरत है. साथ ही टीम में तीन विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी स्लॉट खाली हैं. ऐसे में टीम विकेटकीपिंग के लिए नारायण जगदीशन पर बोली लगा सकती है. जो कि इस सीज़न विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की फॉर्म में रहे हैं. टूर्नामेंट के आठ मैच में उनके नाम 877 रन रहे. जिस दौरान उनका औसत 138.33 और स्ट्राइक रेट 125.38 का रहा है. इसके अलावा टीम निकलस पूरन पर भी दांव लगा सकती है.
साथ ही कैमरन ग्रीन और बेन मैकडरमॉट भी टीम के लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. जबकि बोलिंग में टीम आयरलैंड के जोशुआ लिटिल पर बोली लगा सकती है. साथ ही ये लोग एडम जैम्पा, मुजीब उर रहमान और आदिल रशिद जैसे स्पिनर्स पर भी दांव लगा सकते हैं.
टीम को पहले एक-दो बढ़िया ओपनर्स को अपने साथ जोड़ना चाहिए. अगर वो खिलाड़ी विकेटकीपर हो तो वो सोने पर सुहागा होगा. इसके अलावा इन्हें राशिद का साथ देने वाले एक स्पिनर की जरूरत है. बाकी GT के पास हर डिपार्टमेंट में कमाल के खिलाड़ी हैं. जो टीम को फिर से चैंपियन बनाने का पूरा माद्दा रखते हैं.
# इन खिलाड़ियों को किया रिलीजरहमानुल्लाह गुरबाज़, लॉकी फर्ग्युसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन.
# गुजरात टाइटंस की स्क्वॉडहार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद.
वीडियो: IPL 2023 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स को कहां खर्च करने चाहिए 13 करोड़ रुपये!