The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsWI Resting Rohit Virat Team India Lost to West Indies Venkatesh Prasad lashed out on BCCI and Indian Cricket Team

पैसे और पावर के बावजूद... BCCI को चुभ जाएगी इंडियन लेजेंड की ये बात

चैंपियन टीम बनने से बहुत दूर है भारत.

Advertisement
Venkatesh Prasad Lashed out on Team India
रोहित-विराट के बिना उतरी थी टीम इंडिया (एपी फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
30 जुलाई 2023 (Updated: 30 जुलाई 2023, 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ दूसरे वनडे में बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद लगभग सभी ने उनकी आलोचना की. और इन आलोचकों में टीम इंडिया के लिए खेले वेंकटेश प्रसाद भी शामिल रहे. वेंकटेश ने टीम इंडिया को बहुत कड़े शब्दों में लताड़ा.

उन्होंने लिखा है कि भारत लंबे वक्त से सफेद-गेंद वाली क्रिकेट में अच्छा नहीं कर पा रहा है. वेंकटेश ने ट्वीट किया,

'टेस्ट क्रिकेट हटा दें तो बाक़ी दो फॉर्मेट्स में बीते कुछ वक्त से भारत का प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है. बांग्लादेश, साउथ अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज़ हारे. बीते दो T20 वर्ल्ड कप में खराब खेले. ना ही हम इंग्लैंड जैसी एक्साइटिंग टीम हैं और ना ही पुराने दौर की ऑस्ट्रेलिया जैसी क्रूर.'

वेंकी ने दूसरे ट्वीट में लिखा,

'पैसे और ताक़त के बावजूद हम सामान्य चीजों का जश्न मनाने वाले बन चुके हैं. हम एक चैंपियन टीम होने से बहुत दूर हैं. सारी टीम्स जीत के लिए खेलती हैं और भारत भी लेकिन इस वक्त में खराब प्रदर्शन के पीछे उनका अप्रोच और एटिट्यूड भी जिम्मेदार है.'

बता दें कि वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ़ दूसरे वनडे में टीम ने रोहित और विराट को आराम दिया था. सीनियर्स के बिना खेलने उतरी ये टीम पहले बैटिंग करते हुए 181 रन ही बना पाई. ईशान किशन ने सबसे ज्यादा, 55 रन बनाए. बाउंस वाली पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों से रन नहीं बने. रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने भारतीय बल्लेबाजों को जमने नहीं दिया. रोहित-विराट को आराम देने के फैसले ने टीम इंडिया को उनकी टीम की असलियत दिखा दी.

भारतीय मिडल ऑर्डर के पास वर्ल्ड कप से बाहर बैठे वेस्ट इंडीज़ के पेसर्स का कोई जवाब नहीं था. संजू सैमसन नंबर तीन, अक्षर पटेल नंबर चार फिर  हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव. इस मिडल ऑर्डर में से कितने लोग वर्ल्ड कप खेलेंगे, पता नहीं. लेकिन इस मैच में यही लोग टीम इंडिया के लिए खेलने आए थे.

और जवाब में वेस्ट इंडीज़ ने छह विकेट से मैच जीत लिया. शार्दुल ठाकुर ने बीच में लगातार विकेट्स लेकर उम्मीद जरूर जगाई थी, लेकिन बाक़ी बोलर्स से उस लेवल का प्रदर्शन नहीं हुआ. ये भी कह सकते हैं कि कप्तान हार्दिक ने करने नहीं दिया.

मैच में कई बार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बोलर्स को बदला गया. शे होप और कीसी कार्टी ने इसका पूरा फायदा उठाया और विंडीज़ को जीत दिला दी. होप 63 तो कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की नाबाद साझेदारी की. सीरीज़ का तीसरा मैच मंगलवार, 3 अगस्त को त्रिनिदाद एंड टोबागो में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीम्स के बीच पांच मैच की T20I सीरीज़ भी होगी.

वीडियो: ऐशेज़ 2023 में जो रूट कैच मिस तो नहीं कर दिया?

Advertisement