The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • INDvsWI Sunil Gavaskar raises concern on young players Sanju Samson

वेस्टइंडीज से हार पर सुनील गावस्कर ने तगड़ा सुनाया, इन खिलाड़ियों को सुनना ही पड़ेगा!

सुनील गावस्कर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बहुतों को बहुत कुछ कह गए.

Advertisement
Sunil Gavaskar, India cricket, IND vs WI
गावस्कर ने इंडियन टीम पर उठाए सवाल. (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
16 अगस्त 2023 (Updated: 16 अगस्त 2023, 09:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T20I (INDvsWI) सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा. पांच मैच की इस सीरीज़ में इंडियन टीम को 2-3 से हार मिली. इस सीरीज़ के दौरान इंडियन टीम ने कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया था. टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे थे. ऐसे में हार के बाद से ही पंड्या और टीम के कुछ युवा खिलाड़ी लगातार फैन्स के निशाने पर हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सीरीज में मिली हार पर प्रतिक्रिया दी है.

सीरीज के दौरान इंडियन टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को आजमाया. जिनमें से तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया. इसको लेकर गावस्कर ने कहा कि टॉप लेवल पर खेलना ही अनुभवी खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों से अलग बनाता है. गावस्कर ने स्पोर्टस्टार में अपने कॉलम में लिखा कि एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. लेकिन जब देश के लिए खेलने की बात आती है, तो अलग तरह का दबाव और अपेक्षाएं होती है. ऐसे में फ्रेंचाइज़ी लेवल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों के लिए भी ये बहुत कठिन हो सकता है. हमने ऐसा कई बार देखा है कि अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी भी ऐसे मौकों पर सफल नहीं हो पाते हैं.

गावस्कर ने उठाए सवाल…

गावस्कर ने आगे लिखा कि यह याद रखना अच्छा होगा कि टीम के कुछ रेगुलर प्लेयर्स को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था, इसलिए यह फुल स्ट्रेंथ वाली भारतीय टी20 टीम नहीं थी. इस सीरीज़ के दौरान कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन अच्छे थे, जबकि कुछ खिलाड़ियों के बेहद निराशाजनक थे. जिससे उनके स्वभाव को लेकर सवाल उठता है.

गावस्कर ने साथ ही लिखा कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये सीरीज़ टीम इंडिया के लिए एक वेक-अप कॉल होनी चाहिए. इंडियन टीम को ये देखना चाहिए कि उन्हें कहां सुधार करने की ज़रूरत है. जिन अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज़ के लिए आराम दिया गया था, उनमें से कुछ बहुत लंबे समय तक टीम में नहीं रह सकते. इसलिए उनके रिप्लेसमेंट को भी बहुत जल्दी तलाश करने की ज़रूरत है, क्योंकि अगला T20 वर्ल्ड कप सिर्फ एक साल दूर है.

बताते चलें कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं इस सीरीज़ के दौरान मौका मिलने पर तिलक वर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया. उन्होंने 5 मैच की सीरीज़ में 57.67 की औसत से कुल 173 रन बनाए. 

वीडियो: वेस्ट इंडीज से सीरीज़ गंवा अब टीम इंडिया विश्व कप 2023 भी हारेगी?

Advertisement