The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs SA: Indian Star Ishan Kishan rues missing out on century on homeground

बाउंड्री पर फील्डिंग करते ईशान से फैन्स ने कुछ मांगा, ईशान ने दिया ऐसा जवाब!

ईशान ने बताया क्या था उनका प्लान.

Advertisement
Ishan Kishan. Photo: AP
ईशान किशन. फोटो: AP
pic
विपिन
9 अक्तूबर 2022 (Updated: 9 अक्तूबर 2022, 11:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन. इंडिया-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़. ईशान ने अपने होम ग्राउंड रांची पर रविवार  को 93 रन की ऐसी पारी खेली कि हर कोई उनका फैन बन गया. ईशान ने 84 गेंदों में सात छक्के और चार चौके लगाए. उन्होंने भारत की खराब शुरुआत के बाद श्रेयस के साथ तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन 161 रन की पार्टनरशिप कर मैच को भारत के लिए आसान बना दिया.  

मैच के बाद बात करते हुए ईशान किशन ने कहा कि वो शतक चूकने से थोड़ा निराश हैं, लेकिन इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. ईशान ने कहा,

'बहुत अच्छा फील हो रहा है, सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में हम दिल्ली में सीरीज़ डिसाइडर खेलने के लिए काफी एक्साइटिड हैं. जिस तरह से हमने टीम की जीत में अपना योगदान दिया मैं उससे काफी खुश हूं.'

ईशान किशन ने ये भी बताया कि फील्डिंग के वक्त उनके होमग्राउंड के फैन्स उनसे शतक लगाने के लिए कह रहे थे. ईशान ने कहा,

'ये मेरा होमग्राउंड है, यहां पर बहुत से लोग मेरा खेल देख रहे थे. जब मैं फील्डिंग कर रहा था तो वो मुझे आज शतक बनाने के लिए कह रहे थे. बदकिस्मती से मैं उसे मिस कर गया. हालांकि इसकी कोई चिंता नहीं है क्योंकि हमारी टीम ने आज मैच जीत लिया. उम्मीद करता हूं कि अपने अगले मैच में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे पाउं.'

रांची की विकेट पर बात करते हुए ईशान ने कहा,

'यहां पर बैटिंग करना कई बार मुश्किल हो जाता है, मैंने यहां बहुत से मैच खेले हैं. यहां पर विकेट पर आए नए बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहता. इसलिए हमने गेंद को देखकर खेलने का प्लान बनाया.'

ईशान किशन जब मैदान पर बैटिंग के लिए उतरे तब टीम इंडिया ने पहले 10 ओवर में ही कप्तान शिखर धवन का विकेट खो दिया था. इसके बाद उन्होंने पहले शुभमन गिल के साथ और फिर श्रेयस अय्यर के साथ पार्टनरशिप कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

लेकिन जब लगने लगा कि वो अपना पहला वनडे शतक पूरा कर लेंगे. तो किशन डीप मिड विकेट में रेज़ा हेन्ड्रिक्स को कैच दे बैठे. ईशान के विकेट के बाद श्रेयस अय्यर (113 रन) ने मैच का पूरा कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया और 46वें ओवर में ही मैच को भारत की तरफ कर दिया. आखिर में संजू सैमसन ने श्रेयस की शतकीय पारी का साथ दिया और 30 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. 

संजू को टीम में आने से पहले क्या करना होगा?

Advertisement