आकाशदीप ने फिप्टी मार फिर रखा डकेट के कंधे पर हाथ, कॉमेंटेटर बोले- फिर से ऐसा नहीं...'
ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन आकाशदीप और बेन डकेट के बीच की राइवलरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब मैच के तीसरे दिन एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

ओवल टेस्ट में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. हर सेशन में गेम तेजी से बदल रहा है. कभी टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है, तो कभी इंग्लैंड का. इस मैच के रोमांच को और भी दिलचस्प बना रही है दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच की ऑन-फील्ड राइवलरी और बैंटर. टेस्ट मैच के दूसरे दिन आकाशदीप और बेन डकेट (Akashdeep vs Duckett) के बीच की राइवलरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. डकेट का विकेट लेने के बाद आकाशदीप ने जिस अंदाज़ में उन्हें सेंडऑफ दिया, उसकी भी काफी चर्चा हुई. अब मैच के तीसरे दिन एक बार फिर इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले नाइटवॉचमैन के तौर पर आए आकाशदीप ने तीसरे दिन अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने इसका जश्न मनाया. तभी उनके जश्न में शरीक होने बेन डकेट भी पहुंच गए और दोनों ने एक-दूसरे के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातें कीं. इस दौरान दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए. इसके बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद माइक अर्थटन और दिनेश कार्तिक का रिएक्शन सामने आया.
अर्थटन ने कहा,
ऐसा लग रहा है कि अब दोनों के बीच सब ठीक है. जैसा कि मैंने पहले ऑन-एयर कहा था, मुझे नहीं लगता कि जब कोई बैटर आउट होकर जा रहा हो, तो बॉलर को उसके रास्ते में आना चाहिए. क्योंकि सभी बैटर इतने शांत नहीं रहते. मैं खुद एक बैटर के तौर पर कहूंगा कि ऐसी स्थिति में हर कोई इतनी सहज प्रतिक्रिया नहीं देगा. ऐसी चीज़ें बढ़ भी सकती हैं, जो कोई भी नहीं देखना चाहेगा. क्या मैं ठीक कह रहा हूं, DK?
इसके जवाब में कार्तिक ने कहा,
क्या है पूरा मामला?मुझे भी ऐसा ही लगता है. किसी बैटर के लिए सबसे खराब पल होता है जब वो आउट होकर वापस जा रहा हो, और उसी वक्त बॉलर आकर उसके कंधे पर हाथ रख दे. ये चीज़ ठीक नहीं लगती, अजीब सी लगती है. मुझे नहीं लगता कि आकाश ने जानबूझकर कुछ गलत किया, शायद उसने सोचा होगा कि वो बस casually कर रहे हैं.
अब ये भी जान लीजिए कि आकाशदीप और डकेट के बीच एक दिन पहले क्या हुआ था. दरअसल, टीम इंडिया की पहली पारी में 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने सिर्फ 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. 13वां ओवर आकाशदीप लेकर आए. उन्होंने शुरुआती चार गेंदें काफी सटीक लेंथ पर डालीं. पिछले ओवर में बेन डकेट उनके खिलाफ रिवर्स स्कूप से चौका जड़ चुके थे. इस बार उन्होंने पहले से ही तय कर लिया था कि फिर वही शॉट खेलना है. ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने दोबारा रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश की. लेकिन इस बार गेंद उनके बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई.
इसके बाद आकाशदीप, पवेलियन की ओर जा रहे बेन डकेट के पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातें करने लगे. डकेट भी उनकी बातों का जवाब देते नजर आए. हालांकि, ये बातचीत आक्रामक नहीं लग रही थी. लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई दिग्गजों ने इस पर प्रतिक्रिया दी.
वीडियो: डकेट को आउट कर आकाश दीप ने ऐसा सेंडऑफ दिया, राहुल को बीच में आना पड़ा