The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • gautam gambhir useless ravi shastri cricket comment left hander batsman

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को सलाह दी, इसे 'बकवास' क्यों बता गए गौतम गंभीर?

गंभीर ने शास्त्री को खारिज कर बताया, क्या करे टीम इंडिया...

Advertisement
gautam gambhir useless ravi shastri cricket comment left hander batsman
गौतम गंभीर ने रवि शास्त्री के बयान को बकवास बताया है. (तस्वीर: ट्विटर)
pic
शुभम सिंह
23 अगस्त 2023 (Updated: 23 अगस्त 2023, 03:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीजेपी सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने ट्वीट और बयानों से हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के एक बयान पर पलटवार किया है. गंभीर ने शास्त्री के भारतीय टीम की बैटिंग को दिए सुझाव को बकवास बताया है.

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक सलाह दी थी. शास्त्री ने सुझाया कि टीम इंडिया को वर्ल्डकप में तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ उतरना चाहिए. उनके इस बयान पर गौतम गंभीर का पलटवार आया है. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में शास्त्री की इस सलाह को बकवास बताया है. गंभीर ने कहा, 

“बल्लेबाज के लेफ्ट हैंडर या राइट हैंडर होने से फर्क नहीं पड़ता. तीन लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों को खिलाना एक बकवास विचार है. हमें यह ध्यान देना चाहिए कि कोई भी बल्लेबाज हर परिस्थिति और हर गेंदबाज के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर रहा है. अगर तिलक वर्मा बढ़िया फॉर्म में हैं तो उन्हें मौका दीजिए. अगर श्रेयस अय्यर या केएल राहुल अच्छे फॉर्म में हैं तो उन्हें चुना जाना चाहिए.”

2011 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में नाबाद 97 रन की पारी खेलने वाले गंभीर ने आगे कहा, 

“अगर उन्हें (तिलक वर्मा) चुना गया है, तो निश्चित रूप से उन्हें खेलने के लिए कुछ मैच मिलने चाहिए. अगर उन्हें खेलने का समय मिलता है और अन्य बल्लेबाजों की तुलना में वे बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो निश्चित रूप से उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए. यह कोई जरूरी नहीं है कि टीम में एक लेफ्ट हैंड खिलाड़ी को रखना होगा या आपको लाइनअप में तीन लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए जगह बनानी होगी. मुझे नहीं लगता कि हमें इस तरह की बहस में पड़ना चाहिए. अगर हम लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों पर पूरा फोकस कर रहे हैं, तो यशस्वी जयसवाल या अन्य लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के बारे में क्या? हम क्वांटिटी नहीं क्वॉलिटी में यकीन रखते हैं.”

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने क्या सुझाया था?

भारतीय क्रिकेट टीम का बैटिंग ऑर्डर लगातार परेशानी का विषय बना हुआ है. खिलाड़ियों के चोटिल होने और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट लगातार इसे बेहतर करने के उपाय ढूंढ रहा है. इसी बीच रवि शास्त्री ने एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए सुझाव दिए थे.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 

“भारत के पास ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा के अलावा दो और बाएं हाथ के बल्लेबाज हो सकते हैं. टीम में तीन और पोजीशन खाली हैं, जहां मुझे लगता है कि दो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को शामिल किया जाना चाहिए. अब यहां पर चयनकर्ताओं की भूमिका आती है क्योंकि वे खिलाड़ियों को खेलते हुए देख रहे हैं. उन्हें पता है कि कौन सा खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. अगर तिलक वर्मा अच्छा कर रहे हैं, तो उनका चयन किया जाना चाहिए. अगर (यशस्वी) जयसवाल बढ़िया फॉर्म में हैं, तो उन्हें टीम में मौका मिलना चाहिए.”

अब इन सुझावों का क्या करना है, ये तो टीम इंडिया देखेगी. बाकि आपका शास्त्री और गंभीर के बयानों पर क्या सोचना है, हमें कमेंट करके बताएं.

वीडियो: वर्ल्ड कप 2023 के लिए हैदराबाद ने जताई चिंता, राजीव शुक्ला ने चुप करा दिया!

Advertisement