The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • coach mike hesson breaks silence on babar azam snub from asia cup squad

पाकिस्तानी टीम से क्यों बाहर किए गए बाबर आजम? कोच ने ही वजह बताई है

पाकिस्तानी टीम के वाइट बॉल कोच Mike Hesson ने Asia Cup 2025 के स्क्वॉड से Babar Azam को बाहर करने के पीछे की वजह बताई है. साथ ही उन्होंने उनके लिए टीम में वापसी का रूट भी बताया है.

Advertisement
Babar Azam, Asia Cup 2025, Pakistan Cricket Team
बाबर आज़म 15 महीने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
17 अगस्त 2025 (Updated: 17 अगस्त 2025, 06:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

15 महीने पहले वेस्टइंडीज़ में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की कमान संभालने वाले बाबर आज़म की अब टीम में जगह भी नहीं बन पा रही है. बांग्लादेश और वेस्टइंडीज़ के ख‍िलाफ सीरीज में इग्नोर किए जाने के बाद अब उन्हें एश‍िया कप 2025 के लिए घोष‍ित की गई 17 सदस्यीय टीम में भी जगह नहीं मिल सकी है. अभी ज़्यादा समय भी नहीं हुआ जब बाबर आज़म ICC की टी-20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बैटर थे. टीम में उनकी अनदेखी को लेकर वाइट बॉल कोच माइक हेसन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

कोच माइक ने क्या कहा?

हेसन ने बताया कि बाबर को अपनी स्ट्राइक रेट पर काम करने को कहा गया है. खासकर स्पिनरों के खि‍लाफ उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब है. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव भी दिया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग (BBL) में अपना प्रदर्शन सुधार कर वह टी-20 इंटरनेशनल में वापसी कर सकते हैं. माइक ने टीम अनाउंसमेंट के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 

इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबर को कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. खासकर स्पिन के ख‍ि‍लाफ़ स्ट्राइक रेट पर उन्हें काम करना होगा. मुझे पता है कि इस वक्त वो इस पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, 

बाबर जैसे प्लेयर के पास BBL में खेलने का मौक़ा है. यहां वो टी-20 में इन क्षेत्रों में सुधार कर सकते हैं. उनके ऐसे अच्छे प्लेयर को कंसिडर नहीं करना ये संभव नहीं है.

जनवरी 2022 के बाद से बाबर का स्ट्राइक रेट स्पिनर्स के ख‍िलाफ सभी टी-20 में 122.91 का रहा है. 1000 बॉल खेलने वाले 20 बैटर्स में ये सबसे खराब है. मोहम्मद रिज़वान भी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी महज़ 123.35 का है.

ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का एलान, बाबर-रिजवान के साथ खेल हो गया

पूर्व क्र‍िकेटर ने भी कसा तंज

वहीं, इसी को लेकर बाबर आजम समेत टीम के सीनियर प्लेयर्स को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्र‍िकेटर अहमद शहजाद ने भी तंज कसा है. अहमद ने कहा, 

अवाम कहती है कि नए प्लेयर्स को डेवलप करते हुए अगर आप हार जाएं तो कोई बात नहीं. लेेकिन, वो प्लेयर्स जिन पर इन्वेस्टमेंट हुई है, जो 10 साल से खेलते ही जा रहे हैं, जिन्होंने मैचेज नहीं जितवाए, ऐसी इन्वेस्टमेंट सबका दिल तोड़ते हैं.

बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2024 में टी20 मैच खेला था. इसके बाद उन्होंने PSL 2025 में हिस्सा लिया और Peshawar Zalmi के लिए अपने आखिरी सात मैचों में 56*, 53* और 94 रन बनाए. पूर्व कप्तान हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में 47, 0 और 9 रन बनाए थे.

वीडियो: कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने एक-एक चीज़ बताई

Advertisement