The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy 2025 Mohmmad shami fastest to reach 200 wickets in ODI

ब्रेट ली, स्टार्क, अख्तर... सब पीछे छूटे, शमी भाई के आगे कोई बोल सकता है क्या?

champions Trophy 2025: Mohammad Shami ने IND vs BAN मैच के दौरान अपने वनडे करियर के 200 विकेट्स पूरे कर लिए. शमी ने इस मैच में कुल 5 विकेट्स अपने नाम किए.

Advertisement
IND vs BAN, Champions trophy 2025, shami records
शमी ने 200 विकेट पूरे करने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
20 फ़रवरी 2025 (Updated: 20 फ़रवरी 2025, 06:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने  अपने वनडे करियर के 200 विकेट्स पूरे कर लिए. अब 200 विकेट्स तो भतेरे बॉलर्स ने लिए हैं, इसमें इतिहास रचने वाली बात क्या है? तो बात ये है कि शमी से ज्यादा तेजी से कोई भी बॉलर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. सबसे कम बॉल्स डालने के मामले में.

दरअसल, शमी ने 43वें ओवर की चौथी बॉल पर जेकर अली को पवेलियन भेज अपने 200 विकेट्स पूरे कर लिए. मोहम्मद शमी ने 5126 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम था. जिन्होंने 5240 गेंदों में ये उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, सकलैन मुश्ताक को 200 विकेट्स के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 5451 बॉल्स लगी थीं.

वहीं, मैचों के हिसाब से शमी इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने सकलैन मुश्ताक की बराबरी कर ली है. शमी और मुश्ताक दोनों ने ये कारनामा 104-104 मैचों में किया है. जबकि ये रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम है. उन्होने 102 मुकाबलों में ये मुकाम हासिल किया था.

शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट्स अपने नाम किए. ऐसा करने के साथ ही शमी 50 ओवर फॉर्मेट वाले ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर बन गए. उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर 60 विकेट्स हो गए हैं. महज 19 इनिंग्स में.  पहले ये रिकॉर्ड जहीर खान के नाम था.

ये भी पढ़ें: रोहित से बड़ी 'गलती' हो गई, अक्षर पटेल से बहुत कुछ छिन गया!

शमी किसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के एक मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले इंडियन पेसर बन गए. इस टूर्नामेंट इससे पहले किसी इंडियन बॉलर का बेस्ट प्रदर्शन जहीर खान की तरफ से आया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 2002 में 45 रन देकर 4 विकेट्स लिए थे. इस टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलिंग परफॉर्मेंस रविंद्र जडेजा की तरफ से आया है. उन्होंने साल 2013 में द ओवल में 36 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
 

वीडियो: मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद टीम में वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में और कौन-कौन खेलेगा?

Advertisement