The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup 2025 Suryakumar Yadav thumping statement to Pakistan with rousing win over UAE

UAE पर जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव का पाकिस्तान को कड़ा संदेश!

भारत ने यूएई को नौ विकेट से मात देकर एशिया कप में कमाल की शुरुआत की है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत से पाकिस्तान को भी संदेश दे दिया.

Advertisement
surya kumar yadav, cricket news, asia cup
सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. (Photo-AFP)
pic
रिया कसाना
10 सितंबर 2025 (Updated: 10 सितंबर 2025, 12:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) के पहले मैच में यूएई को नौ विकेट से मात देकर दमदार शुरुआत की. इस जीत से उन्होंने बाकी टीमों को भी संकेत दे दिया है कि भारतीय टीम का सामना आसान नहीं होने वाला है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले यूएई को केवल 57 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर बल्लेबाजों ने महज 27 गेंदों में जीत हासिल कर ली. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत से पाकिस्तान को भी संदेश दे दिया.

सूर्यकुमार ने अपनी टीम की तारीफ की

सूर्यकुमार अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन बहुत खुश थे. उन्होंने मैच के बाद कहा,

लड़कों ने शानदार प्रदर्शन किया. हम मैदान पर पूरी ऊर्जा के साथ उतरना चाहते थे और बल्लेबाजी में भी यही चीज दिखाई दी. विकेट अच्छा था. लेकिन यहां बहुत गर्मी भी है.

उन्होंने आगे कहा,

स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने भी बढ़िया गेंदबाजी की.

यह भी पढ़ें- 'यूएई पर दया दिखाने की कोश‍िश', सूर्या ने वापस ली अपील तो भड़के मांजरेकर 

सूर्यकुमार ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी की भी तारीफ की. साथ ही शानदार जीत के बाद उन्होंने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को चेतावनी भी दे दी. उन्होंने कहा,

अभिषेक इस समय इस फॉर्मेट में शीर्ष बल्लेबाज हैं और इसका कारण उनकी यही अटैकिंग शैली है. अब निगाहें अगले मुकाबले पर है.

कुलदीप यादव ने फिटनेस ट्रेनर को दिया श्रेय

इस मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन का श्रेय टीम के फिटनेस ट्रेनर को दिया. उन्होंने कहा,

मेरे ट्रेनर एड्रियन को मेरी फिटनेस का श्रेय जाता है. मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम कर रहा था. सब चीजें सही चल रही हैं.  मैं बस लेंथ को सही जगह हिट करने का प्रयास करता हूं. यही जरूरी है. आज भी मैंने यही किया. 

यूएई के कप्तान ने भारत की तारीफ की

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने भी भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की. उन्होंने कहा,

हमने बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद हमने लगातार विकेट गंवा दिए और यही हमारी हार का कारण रहा. भारत एक मजबूत टीम है और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल किया. हम इन गलतियों से सीखने का प्रयास करेंगे और वापसी करेंगे.

भारत अब अपना अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगा. वहीं, यूएई अपना अगला मैच 15 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगा.

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement