The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ashwin questions asia cup standard reaction on abhishek sharma and shubman gill

'ये लोग टीम इंडिया का सामना कैसे करेंगे'? अश्विन ने एशिया कप के स्तर पर उठाया सवाल

पूर्व इंडियन स्पिनर Ravichandran Ashwin ने Asia Cup में कॉम्पिटिशन की कमी पर सवाल उठाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में प्रतियोगिता का स्तर बढ़ाने के लिए ACC को सुझाव भी दिए हैं.

Advertisement
ashwin, asia cup, cricket news
अश्विन ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
10 सितंबर 2025 (Published: 09:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल एशिया कप यूएई में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी हैं. इस टूर्नामेंट को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इससे सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि इस टूर्नामेंट का स्तर बढ़ाने के लिए साउथ अफ्रीका को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए. 

एशिया कप का स्तर बढ़ाने की जरूरत

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि उसे यहां कोई चुनौती नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा,

एक तरह से, मैं सचमुच उम्मीद करता हूं कि कोई और टूर्नामेंट जीते. क्योंकि तभी एशिया में कोई मुकाबला होगा. इनमें से कोई भी टीम कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती के लिए चुनौती नहीं है. हमने भारत के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी बात नहीं की है, जिसमें मैच जिताने वाले कई खिलाड़ी हैं. यह कोई कर्टेन-रेजर इवेंट नहीं है, बल्कि सिर्फ एक पर्दा है. यहां से हमें वर्ल्ड कप की असली तस्वीर नहीं मिलेगी.

अश्विन ने इस टूर्नामेंट के स्तर पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा,

एसीसी साउथ अफ्रीका को शामिल कर सकती है और इसे एफ्रो-एशिया कप जैसा बना सकती है. ताकि टूर्नामेंट में प्रतियोगिता बढ़े.  उन्हें शायद भारत ए टीम को भी इसमें शामिल करना चाहिए ताकि मुकाबला कुछ हद तक रोमांचक हो. ये टीमें भारत का सामना कैसे करेंगी?

यह भी पढ़ें- बुमराह के UAE के खिलाफ खेलने पर उखड़ गए जडेजा, फिर इरफान पठान बोेले- 'ऐसे नहीं होता...

अभिषेक शर्मा को देखने को बेताब अश्विन

ये टूर्नामेंट भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट है. अभिषेक ने पिछले एक साल में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है, जिससे टी20 फॉर्मेट में उनकी जगह पक्की हुई है. एशिया कप में भी हर मैच में उनका प्लेइंग XI में रहना लगभग पक्का है. अभिषेक शर्मा लंबे समय से युवराज सिंह के साथ ट्रेनिंग करते आ रहे हैं. टीम इंडिया में सलेक्शन से पहले से वो युवराज के साथ रहे हैं. इसी कारण अश्विन को अभिषेक में युवराज नजर आते हैं. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि अभिषेक शर्मा का आक्रामक रवैया इन पिचों पर कारगर रहता है या नहीं. लेकिन, क्या ही शानदार खिलाड़ी है, वह तो युवराज सिंह का अपग्रेड वर्जन हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 टीम में एक मजबूत ओपनर बनकर उभरे हैं. उन्होंने सिर्फ़ 17 मैचों में, 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 है. बॉलिंग में भी उन्होंने 8.05 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं.

शुभमन गिल पर होगा दबाव

एशिया कप के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तानी दी गई है. गिल पिछले एक साल से कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए चुना गया है. अश्विन ने माना की इस टूर्नामेंट में गिल पर दबाव होगा. उन्होंने कहा,

शुभमन गिल पर रन बनाने का दबाव होगा. इसलिए 140-150 के स्ट्राइक रेट से उनके पास टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में समाप्त होने का शानदार मौका है.

भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्ताम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. वहीं, 19 सितंबर को उनका सामना ओमान से होगा. 

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement