The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia Cup ajay Jadeja go on strike if jasprit Bumrah plays match against UAE

बुमराह के UAE के खिलाफ खेलने पर उखड़ गए जडेजा, फिर इरफान पठान बोेले- 'ऐसे नहीं होता...'

जसप्रीत बुमराह भारत की वर्ल्ड कप जीत के 14 महीने बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलते नजर आएंगे. दुबई में यूएई के खिलाफ पहले एशिया कप 2025 मैच में उनके खेलने की संभावना है.

Advertisement
Jasprit bumrah, cricket news, asia cup
जसप्रीत बुमराह लंबे समय बाद टी20 फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
10 सितंबर 2025 (Published: 05:10 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम 10 सितंबर को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभियान की शुरुआत करेगी. भारत टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान यूएई के खिलाफ खेलेगा. इस मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है. संजू सैमसन (Sanju Samson) इस चर्चा का मुख्य कारण हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड पर भी काफी बातें की जा रही हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने तो यहां तक कह दिया कि अगर बुमराह यूएई के खिलाफ मैच खेलते हैं तो वो स्ट्राइक पर जाएंगे.

‘बुमराह को यूएई के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए’

अजय जडेजा का मानना है बुमराह को यूएई जैसी टीमों के खिलाफ आराम दिया जाना चाहिए. जडेजा ने सोनी स्पोर्ट्स से कहा,

बुमराह को खिलाने की क्या ज़रूरत है यार? आमतौर पर तो आप उसे जरूरत से ज्यादा बचा कर रखते हैं. अब यूएई के खिलाफ भी आपको बुमराह चाहिए? या तो उसे बिल्कुल भी प्रोटेक्ट मत करो, या फिर अगर उसे प्रोटेक्ट करना ही है, तो इस तरह के मैच में करो. तर्क यही कहता है, लेकिन हम कभी भी तर्क से काम नहीं करते.

जडेजा का कहना है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम को सोच समझकर टीम चुननी चाहिए. उन्होंने कहा,

यह मैच यूएई के खिलाफ है. मैं अनादर नहीं करना चाहता क्योंकि मैंने उनके कप्तान मुहम्मद वसीम और उनकी प्रतिभा को देखा है. आप किसी भी टीम को रैंक नहीं कर सकते, लेकिन यह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया है. इसलिए, मैं स्पष्ट हूं. अगर बुमराह यूएई के खिलाफ खेलते हैं, तो मैं स्ट्राइक पर जाऊंगा.

जडेजा से सहमत नहीं इरफान पठान

हालांकि इरफान पठान जडेजा की बात से पूरी तरह सहमत नहीं थे. उनका कहना था कि अगर खिलाड़ी टीम में है तो उसकी रिकवरी या मैनेजमेंट का सवाल ही नहीं उठता. पठान ने कहा,

आपको बुमराह को प्रोटेक्ट करना होगा, मैं समझता हूं. लेकिन मेरी राय यह है, और मैंने इंग्लैंड दौरे पर भी यही कहा था, कि अगर आप कोई सीरीज खेलने आए हैं, तो आपको पूरी तरह से खेलना होगा. आप किसी सीरीज में रिकवरी या मैनेजमेंट के लिए नहीं आए हैं, आप खेलने आए हैं.

इरफान के मुताबिक टूर्नामेंट में लय बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा,

ज़ाहिर है आप विरोधी टीम के बारे में सोचेंगे, लेकिन जब आप लय पकड़ लेते हैं, तो उसे जाने नहीं दे सकते. बुमराह, अर्शदीप, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल आपके गेंदबाज़ हो सकते हैं. और फिर सातवें और आठवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे. अगर हमें आठवें नंबर तक बल्लेबाजी करनी है, तो कुलदीप यादव के लिए कोई जगह नहीं है.

भारतीय टीम के पूल में यूएई के अलावा ओमान और पाकिस्तान भी हैं. भारत पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को और ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को मुकाबला खेलेगा.

वीडियो: दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही बड़ी बात, स्ट्रगल के दिनों को किया याद

Advertisement