डकेट को आउट कर आकाश दीप ने ऐसा सेंडऑफ दिया, राहुल को खींचना पड़ा
Anderson-Tendulkar Trophy अब अपने अंतिम चरण में है. भले ही इंग्लैंड सीरीज में अभी 2-1 से आगे हो, पर Team India ने पूरी सीरीज में जबरदस्त फाइट बैक दिया है. चाहे वो बैट से हो, बॉल से हो या अपने आक्रामक रवैये से हो. ऐसा ही एक नजारा The Oval Test के दूसरे दिन भी देखने को मिला.
.webp?width=210)
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) अब अपने अंतिम चरण में है. भले ही इंग्लैंड सीरीज में अभी 2-1 से आगे हो, पर टीम इंडिया (Team India) की ओर से भी पूरी सीरीज में जबरदस्त फाइट बैक दिया गया है. चाहे वो बैट से हो, बॉल से हो या अपने आक्रामक रवैये से. ऐसा ही एक नजारा द ओवल टेस्ट (The Oval Test) के दूसरे दिन भी देखने को मिला. इंग्लिश टीम के ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) के आउट होने पर उन्हें आकाश दीप (Akash Deep) ने बहुत ही अलग सेंडऑफ दिया. दोनों के बीच मामला बढ़ नहीं जाए, इसलिए केएल राहुल (KL Rahul) आए और आकाश दीप को अपने साथ खींच कर ले गए.
क्या है मामला?दरअसल, इंडियन टीम के पहली इनिंग में 224 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने बड़े ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग शुरू की. बैजबॉल शैली में बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सिर्फ 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. 13वें ओवर में आकाश दीप बॉलिंग करने आए. शुरूआती 4 बॉल बड़े ही सटीक लेंथ पर डालकर उन्होंने निकाल लिया. बेन डकेट पिछले ओवर में उनके खिलाफ रिवर्स स्कूप को चौका जड़ चुके थे. उन्होंने इस बार पहले ही मन बनाते हुए ओवर की 5वीं बॉल पर फिर वही शॉट लगाने की कोशिश की. नतीजा, गेंद उनके बैट का ऐज लेकर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें : इंग्लिश टीम को बड़ा झटका, द ओवल टेस्ट में दिग्गज बॉलर अब नहीं कर सकेगा वापसी!
इसके बाद आकाश दीप पवेलियन की तरफ जा रहे बेन डकेट के पास चलकर गए और उनके कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातें शुरू कर दीं. बेन डकेट भी उनकी बातों का रिप्लाई करते दिख रहे थे. हालांकि, ये कोई आक्रामक बातचीत नहीं दिख रही थी, लेकिन इसके बावजूद कहीं दोनों के बीच में कोई विवाद न हो जाए इसलिए केएल राहुल आए और आकाश दीप को खींचकर अपने साथ ले गए. टीम इंडिया को वो विकेट मिल गया, जिसकी उन्हें तलाश थी.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, दूसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने महज 16 ओवर में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 52 और कप्तान ओली पोप 12 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. इससे पहले, बेन डकेट भी 43 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए 224 रन ही बना सकी. टीम की ओर से करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से इस दौरान गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके, जबकि जोश टंग को तीन सफलताएं मिलीं.
वीडियो: बिहार की गलियों से एजबेस्टन की पिच तक, आकाश दीप की पूरी कहानी