The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Big blow to English team Chris Woakes out of the Oval Test

इंग्ल‍िश टीम को बड़ा झटका, द ओवल टेस्ट में दिग्गज बॉलर अब नहीं कर सकेगा वापसी!

Anderson-Tendulkar Trophy को जीतने के लिए इंग्लैंड को The Oval Test में जीत या ड्राॅ जरूरी है. अगर वो ये मुकाबला हार जाते हैं तो Team India सीरीज में बराबरी कर लेगी. पहले ही Ben Stokes और Jofra Archer इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में किसी प्लेयर का चोटिल होना बड़ा झटका है.

Advertisement
Chris Woakes, India tour of England, The Oval Test
क्र‍ि‍स वोक्स द आवेल टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
1 अगस्त 2025 (Published: 05:13 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) में जीत दर्ज करने के लिए द ओवल टेस्ट (The Oval Test) में जीत या ड्राॅ जरूरी है. वहीं, टीम इंडिया (Team India) को सीरीज में बराबरी करने के लिए जीत दर्ज करना है. पहले ही बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में क्रि‍स वोक्स (Chris Woakes) का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है.

वोक्स मुकाबले से बाहर

दरअसल, क्र‍िस वोक्स को मैच के पहले दिन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले Cricinfo की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, वो अब इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वोक्स का कंधा डिसलोकेट हो गया है. वोक्स ने पहले दिन 14 ओवर फेंके और 46 रन देकर 1 विकेट लिया. अब उनके चोटिल होने के कारण इंग्लैंड को बाकी मैच में एक कम खिलाड़ी के साथ खेलना पड़ेगा. उन्होंने सीरीज में 181 ओवर फेंके हैं. इस दौरान उनका औसत 52.18 का रहा है. उन्होंने कुल 11 विकेट लिए और भारत के मोहम्मद सिराज के साथ सभी पांचों टेस्ट मैच खेलने वाले सिर्फ दूसरे बॉलर हैं.

ये भी पढ़ें : अभिमन्यु ईश्वरन को आखिरी टेस्ट में भी नहीं खिलाया, पिता ने गौतम गंभीर पर उठा दिए सवाल

1 अगस्त की सुबह ECB की ओर से भी पुष्टि की गई कि वोक्स अब बचे हुए मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. यानी वो बतौर बैटर भी बचे हुए मैच में नहीं खेलेंगे. ECB की ओर से कहा गया,

खेल के दौरान मेडिकल स्टाफ की ओर से उन पर निगरानी जारी रहेगी और सीरीज के खत्म होने पर आगे का असेस्मेंट किया जाएगा. 

गस एटकिंसन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वोक्स की चोट को लेकर कहा था,

ये काफी दुखद है जब सीरीज के अंतिम मैच में कोई बैटर चोटिल हो जाए.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो टीम इंडिया पहले दिन 6 विकेट पर 204 रन से आगे खेलते हुए 224 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान करुण नायर ने टीम की ओर से सर्वाधि‍क 57 रन बनाए. वहीं, इंग्लैंड की ओर से सीरीज का पहला मुकाबला खेले रहे गस एटकिंसन ने फाइफर लिया, जबकि जोश टंग को तीन सफलताएं मिलीं. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 47 और बेन डकेट 43 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. 

वीडियो: गिल की कप्तानी पर मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल, सीनियर्स को लेकर क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement