भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज पहला मैच ड्रॉ रहा. बारिश के चलते टेस्ट के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. संडे, 8 अगस्त को खत्म हुआ ये मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023 साइकल का पहला टेस्ट था. इससे पहले टेस्ट के पांचवें दिन बारिश के चलते लंच जल्दी ले लिया गया. लेकिन इसके बाद भी हालात नहीं सुधरने पर टेस्ट को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस नतीजे पर नाखुशी जाहिर की. मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कोहली ने कहा,
‘हम तीसरे और चौथे दिन बारिश की उम्मीद कर रहे थे. और यह पांचवें दिन आई जब हम लक्ष्य का पीछा करने में कुछ अच्छा करने की उम्मीद कर रहे थे. हम मजबूत शुरुआत करना चाहते थे. और पांचवें दिन में जाते हुए हमें लगा था कि हमारे पास मौका है. हमें निश्चित तौर पर महसूस हुआ कि हम टॉप पर हैं, और यह शर्मनाक है कि हम पांचवां दिन पूरा नहीं कर सके.’
बता दें कि पांचवें दिन जीत के लिए भारत को सिर्फ 157 रन चाहिए थे. जबकि उनके नौ विकेट बाकी थे. शनिवार के तीसरे सेशन में इंग्लैंड को समेटने के बाद भारत ने केएल राहुल का विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे. इस बारे में कोहली ने कहा,
‘हमने 50 रन बना ही लिए थे, यह हमारे लिए पॉजिटिव बात थी. यह सिर्फ सर्वाइव करने के बारे में नहीं था, यह मौका मिलते ही बाउंड्रीज लगाने की बात थी. लोवर-ऑर्डर की बैटिंग तीन हफ्तों की कड़ी मेहनत का नतीजा थी. वे लगातार नेट्स में जा रहे थे और हमें उनके प्रयासों के चलते ही 95 रन की लीड मिली. मैं सोचता हूं कि उन्होंने बल्ले से कमाल का काम किया.’
बता दें कि अगला टेस्ट गुरुवार 12 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
पहले टेस्ट के आखिरी दिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों टीमों को 4-4 पॉइंट्स मिल गए?