डॉनल्ड ट्रंप के कटाक्ष पर एलन मस्क का पलटवार, 'ट्रुथ सोशल क्या है नहीं पता'
टैक्स एंड स्पेंडिंग से जुड़े नए 'Big Beautiful Bill' की आलोचना के बाद से राष्ट्रपति Donald Trump और Elon Musk के संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इस बिल के विरोध में मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा दे दिया था.

डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके सहयोगी रहे टेक दिग्गज एलन मस्क (Elon Musk) के बीच का झगड़ा बढ़ता जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क के नई पार्टी बनाने के एलान का मजाक उड़ाया था. इसके जवाब में मस्क ने उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ का मजाक बनाया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'अमेरिका पार्टी' रखा है. इस घोषणा के कुछ घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने मस्क पर हमला बोलते हुए कहा,
वो (मस्क) पूरी तरह से पटरी से उतर गए हैं. और उनकी हालत बहुत खराब हो गई है.
डॉनल्ड ट्रंप के इस हमले का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ट्रुथ सोशल क्या है और उन्होंने इसके बारे में कभी नहीं सुना था. टेक दिग्गज मस्क ने एक अलग पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति पर तंज करते हुए लिखा,
अगर ट्रंप केवल 5 ट्रिलियन डॉलर का कर्ज बढ़ाने जा रहे हैं तो सरकारी दक्षता विभाग (DOSE) का क्या मलतब था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर साइन करने के एक दिन बाद मस्क ने आधिकारिक तौर पर 'अमेरिका पार्टी' की शुरुआत की घोषणा की. एलन मस्क ने पार्टी की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स द्वारा संचालित दो पार्टी सिस्टम को चुनौती देने के लिए अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है.
एक एक्स पोस्ट के जरिए मस्क ने दावा किया,
सर्वेक्षण में 2:1 के अनुपात में जनता ने एक नए राजनीतिक विकल्प की इच्छा जताई है. आप एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं. और अब ये राजनीतिक पार्टी आपके सामने है. अमेरिका पार्टी आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है.
ये भी पढ़ें - "तीसरी पार्टी सिर्फ अड़ंगा डालती है", मस्क पर ट्रंप का बड़ा हमला
टैक्स एंड स्पेंडिंग से जुड़े नए बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना के बाद से राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के संबंध अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. इस बिल के विरोध में मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफा दे दिया था.
वीडियो: मस्क की नई पार्टी के एलान पर बौखलाए ट्रंप, अमेरिका में तीसरी पार्टी को फिजूल बताया