हैदराबाद से छुट्टियां मनाने अमेरिका गए थे, कार हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया
Hyderabad Family on US Vacation Dies: परिवार की पहचान वेंकट बेजुगम और उनकी पत्नी तेजस्विनी चोलेटी के रूप में हुई है. जबकि उनके दो बच्चों सिद्धार्थ और मृदा बेजुगम हैं. मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद वापस लाया जाएगा.

अमेरिका के डलास शहर में हुई कार दुर्घटना में एक भारतीय परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. इस परिवार में दो बच्चे भी शामिल थे. ये परिवार हैदराबाद का रहने वाला था और अमेरिका में छुट्टियां मनाने गया था (US Indian Family Dies In Car Crash).
परिवार की पहचान वेंकट बेजुगम और उनकी पत्नी तेजस्विनी चोलेटी के रूप में हुई है. जबकि उनके दो बच्चों सिद्धार्थ और मृदा बेजुगम हैं. मृतकों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए हैदराबाद वापस लाया जाएगा.
NDTV की ख़बर के मुताबिक़, ये लोग बीते हफ़्ते अपने रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा गए थे. जब ये घटना घटी, तब वो डलास लौट रहे थे. जानकारी के मुताबिक़, ग्रीन काउंटी में ग़लत साइड पर चलते हुए एक ट्रक आया और उनके कार को टक्कर मार दी. ऐसे में कार में आग लग गई. जिससे कार में बैठे सभी चार लोग अंदर फंस गए और उनकी मौत हो गई. वहीं, कार राख में तब्दील हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों के अवशेष को फोरेंसिक विश्लेषण के लिए भेज दिया गया. वहां पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए नमूनों का इस्तेमाल किया. अधिकारियों के मुताबिक़, अमेरिका पुलिस शव को उनके परिवार को सौंप देगी. जिससे वो उन्हें हैदराबाद ले जा पाएं.
ये भी पढ़ें- बिहार में 100 करोड़ की सड़क बनी, पर बीचोबीच पड़े क्यों लगे हुए हैं?
दो भारतीय छात्रों की मौतएक ऐसी कार दुर्घटना में बीते महीने क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भारतीय छात्रों की न्यूयॉर्क में मौत हो गई थी. इंडिया टुडे में छपी ख़बर के मुताबिक़, छात्रों की पहचान 20 साल के मानव पटेल और 23 साल के सौरव प्रभाकर के रूप में हुई है.
रिपोर्ट के मुताबिक़, दुर्घटना के समय सौरव प्रभाकर कार चला रहे थे. प्रभाकर और पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आगे की सीट पर बैठा एक अन्य यात्री घायल हो गया और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. जिसमें उनकी कार सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकराते हुए, फिर एक पुल से टकराते हुए दिख रहा है.
वीडियो: फर्रुखाबाद में पुलिसवाले ने चलती कार में किया नाबालिग दलित छात्रा का रेप