विकास दुबे के कथित सहयोगी शशिकांत को कानपुर पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ़्तार कर लिया. इसके कुछ देर बाद ही शशिकांत की पत्नी द्वारा किसी भाभी को किया गया फ़ोन कॉल वायरल हो गया था. वो फ़ोन कॉल नीचे सुन सकते हैं:
आज यानी 15 जुलाई की सुबह एक और फ़ोन कॉल वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये भी शशिकांत की पत्नी मनु का फ़ोन है, जो उसने घटना के कुछेक दिनों बाद अपने भाई को किया था. क्या है इस बातचीत में? आइए, आपको बताते हैं.
“मेरा ये नम्बर जिसके-जिसके पास है, सब लोग ये नम्बर डिलीट कर दो. हम ये मोबाइल खोल नहीं पा रहे हैं, सिम तोड़ नहीं पा रहे हैं. बहुत ज़्यादा प्रॉब्लम खड़ी होने वाली है. कल्लू पकड़ा गया है.”
“अच्छा”
“ठीक है? जिसके मोबाइल में ये वाला नम्बर हो…और अगर तुम्हारे आसपास पुलिस हो, और हम तुमसे बात करना चाहें, तो तुम एक बार खांस देना, तो हम जान जायेंगे कि पुलिस है. ठीक है? अम्मा के पास, बड़े पापा के पास…जिसके पास ये नम्बर है, सब डिलीट कर दो.”
“ठीक है. हम कर दे रहे हैं. करवा दे रहे हैं.”
“क्योंकि हम ये मोबाइल नहीं खोल पा रहे हैं. हम ज़मीन में गाड़ने जा रहे हैं ये मोबाइल. हमारी बात भी नहीं हो पाएगी. समझ में आ गयी?”
“ठीक…ठीक…ठीक”
“याद कर लो मन में, लेकिन डिलीट कर दो”
“अब मेरी बात सुनो. नाम नहीं लेंगे, लेकिन हो भी है, जैसा भी है. अपनी जगह पे है. और ठीक है.”
“हमको पता है.”
पूरा फ़ोन कॉल नीचे सुनिए
कानपुर कांड से जुड़ा एक और फ़ोन कॉल सामने आया है. कहा जा रहा है कि आरोपी शशिकांत की पत्नी का है. यहां शशिकांत का साला कह रहा है, ‘जो है, जहां है. ठीक है. हमें मालूम है.’
UP पुलिस तो विकास दुबे को अरेस्ट तो कर नहीं पाई. अब यूं ही ‘साक्ष्य’ (!) सामने आयेंगे. pic.twitter.com/pHv1sLmBT0
— Siddhant Mohan (@Siddhantmt) July 15, 2020
इसके पहले शशिकांत की पत्नी का कथित फ़ोन कॉल जो वायरल हुआ था, उसमें मनु अपनी भाभी से बात कर रही थी. घटना के तुरंत बाद का बताए जा रहे इस फ़ोन कॉल में मनु कह रही थी कि आंगन में और दरवाज़े पर पुलिस की लाश पड़ी है और इन्हें विकास भइया ने मारा है. सब लोग भाग गए हैं.
लल्लनटॉप वीडियो : विकास दुबे के सहयोगी ने गिरफ्तार होने के बाद खुद बताया हथियार कहां रखे हैं