गौरव बंसल ने कोर्ट में एक PIL फाइल की थी. ये PIL पश्चिम बंगाल में हो रहीपॉलिटिकल किलिंग को लेकर फाइल की गई थी. इसी पर सुनवाई हो रही थी. सुनवाई कर रहे थेसीजेआई बोबड़े. बीजेपी की ओर से गौरव भाटिया वकील थे. बंगाल की तृणमूल सरकार की ओरसे कपिल सिब्बल. इसी दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एसए बोबड़े ने बीजेपी नेता गौरवबंसल और बंगाल सरकार को एक बात कही.