पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 18 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीको एक पत्र लिखा. पत्र के ज़रिये उन्होंने दो मांगें रख दी हैं. दोनों नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी. ये दो मांगें हैं –पहली मांग – नेताजी के जन्मदिवस 23 जनवरी कोनेशनल हॉलिडे घोषित किया जाए. दूसरी मांग – उनके रहस्यमयी तरीके से गायब होने कीजांच हो. जो भी नतीजा निकले, उसे देश के सामने सार्वजनिक किया जाए. आगे देखिए वीडियो में.